Kanpur : लिवस्पेस होम इंटीरियर कम्पनी ने पशु आहार कंपनी के निदेशक से 6.66 लाख रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज।

★रुपये लेकर खराब फर्नीचर दिया, बदलने की मांग पर और धमकाकर अवैध धन वसूलने का आरोप।

★कपिला कृषि उद्योग लिमिटेड के मैनेजर ने लिवस्पेस होम इंटीरियर कम्पनी के 16 लोगो के खिलाफ स्वरूप नगर दर्ज कराया एफआईआर।

कानपुर: कपिला कृषि उद्योग के निदेशक से फर्नीचर बनाने के नाम पर 6.66 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि खराब फर्नीचर बदलने की बात करने पर आरोपितों ने और रुपये मांगते हुए धमकाया। कंपनी के मैनेजर ने स्वरूप नगर थाने में तहरीर देकर लिवस्पेस होम इंटीरियर कम्पनी के सभी मालिक समेत 16 लोगों के खिलाफ नामजद गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

कंपनी के मैनेजर अखिलेश नारायण अवस्थी ने स्वरूप नगर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी कंपनी के निदेशक ने घर का फर्नीचर बनवाने के लिए बेंगलुरु की एक कंपनी लिवस्पेस होमइंटीरियर से संपर्क किया था। लिवस्पेस होमइंटीरियर कम्पनी होम इंटीरियर डिजाइनर का कार्य 60 शहरों से अधिक करती है। निदेशक ने अपने आवास का फर्नीचर बनवाने के लिए कंपनी को अलग-अलग मदों में करीब 6.66 लाख रुपये का भुगतान किया था। आरोप है कि कंपनी ने उन्हें खराब गुणवत्ता का फर्नीचर दिया। सही फर्नीचर भेजने की बात की गई तो कंपनी ने दो लाख रुपये और मांगे व धमकाया। रुपये देने से मना करने पर कंपनी ने फर्नीचर बदलने से मना कर दिया। जिसके बाद कंपनी के मालिक रमाकांत, अनुज श्रीवास्तव, सौरभ जैन, शगुफ्ता अनुराग समेत कर्मचारी संकल्प, सुमन लोहानी, पूनम, प्रेरणा दवे, नीरज दबरिवाला, गौरव खेतान, रविकुमार, दीपांकर खट्टर, तनीष गोयल, अनुज अग्रवाल, ऋषि, वीरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबलि पांडेय ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ धमकाने, धोखा देकर संपत्ति हड़पने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं कंपनी के कर्मचारी संकल्प से इस प्रकरण में बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने कुछ कहने से इन्कार कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।