सीएम योगी के सलाहकार का कार्यकाल बढ़ा, तीसरी बार मुख्यमंत्री ने पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी पर जताया भरोसा


जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी के साथ।

उत्तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी को एक बार फिर बड़ा इनाम मिल गया है। जानकारी के अनुसार, तीसरी बार अवनीश अवस्थी कार्यकाल विस्तार हुआ है, जिसके बाद अब वे 28 फरवरी 2026 तक सीएम योगी के सलाहकार बने रहेंगे। नियुक्ति विभाग ने ये आदेश जारी किया है।महाकुंभ के समापन के बाद पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी का कार्यकाल तीसरी बार एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अवनीश अवस्थी मौजूदा समय में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। नए आदेश के बाद अवनीश अवस्थी का कार्यकाल 28 फरवरी, 2026 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें, अवनीश अवस्थी योगी सरकार में सबसे ताकतवर आईएएस अधिकारियों में शुमार रहे हैं।

सेवानिवृत्त आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी यूपी के तेज-तर्रार मुख्यमंत्री योगी के बेहद करीबी माने जाते हैं। यही कारण है कि सीएम योगी का सबसे भरोसेमंद अधिकारी होने के चलते समय-समय पर अवनीश अवस्थी को इसका लाभ भी मिला है। इसी के चलते सेवानिवृत्त होने के बाद पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी को मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार बना दिया गया था। सीएम योगी को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए सलाहकार का अस्थाई पद सृजित किया गया था। अवनीश अवस्थी का अस्थाई रूप से पहला कार्यकाल समाप्त होने के बाद 1 मार्च 2023 से 29 फरवरी 2024 तक फिर बढ़ा दिया गया था। इसके बाद दूसरी बार उनका कार्यकाल 1 मार्च 2024 से लेकर 28 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया था। आज फिर यानी तीसरी बार उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है। 1987 बैच के आईएएस अवनीश अवस्थी 31 अगस्त 2022 को रिटायर हो गए थे। अवनीश अवस्थी योगी सरकार में गृह और सूचना विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके साथ ही उन्हें ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी मिल चुका है। बता दें अवनीश अवस्थी का जन्म 19 अगस्त 1962 को हुआ था। उन्होंने बी.टेक की पढ़ाई की है। अवनीश अवस्थी ने साल 1985 में आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली। स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद उन्होंने 1987 में सिविल सेवा परीक्षा पास की और आईएएस अधिकारी बन गए। अपने कार्यकाल में ललितपुर, बदायूं, आज़मगढ़ , वाराणसी, फैजाबाद, मेरठ और गोरखपुर के जिला मजिस्ट्रेट का पदभार संभाल चुके अवनीश अवस्थी ने सितंबर 2005 से जनवरी 2009 तक यूपीपीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का पद भी संभाला है।

Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।