स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

◆भैया दूज पर बहनों ने भाइयों के लिए की दीर्घायु व आरोग्य की कामना..

◆भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार भेंटकर लिया आशीर्वाद..

कानपुरः भैया दूज पर रविवार को बहनों ने भाइयों को स्नेह का तिलक लगा उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। भाइयों ने बहनों का आशीर्वाद लेने के बाद उन्हें उपहार दिए। दूर-दराज से देर शाम तक बहनें भाई या भाई अपनी बहनों के घर तिलक लगवाने पहुंचे। कई मंदिरों में कुछ संस्थाओं ने सामूहिक भैया दूज मनाया।

रविवार को भैया दूज पर बहनों और भाइयों ने नए कपड़े पहने। बहनों ने सबसे पहले गणपति का वंदन किया। इसके बाद भाइयों को पाटे व आसन पर बैठाकर माथे पर तिलक लगाया। मिठाई खिलाई और आरती उतारी। भाइयों के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने बहनों का आशीर्वाद लिया और सामर्थ्य के अनुसार उपहार देकर बहनों की खुशहाली मांगी। परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर, मैनावती मार्ग स्थित इस्कान मंदिर, पांडु नगर स्थित जेके मंदिर में कई संस्थाओं ने सामूहिक रूप से भैया दूज मनाया।

Comments

Popular posts from this blog

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।