कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैयरमैन विमल झाझरिया ने की। कार्यक्रम का संचालन संगठन के सचिव आर के सफ्फर ने किया। मनोरंजन के लिए इंडियन लाफ्टर चैलेंज में प्रतिभाग करने वाले हास्य कलाकार अर्पित सैनी के द्वारा समारोह में हास्य व्यंग की छठा बिखेरकर समारोह को सुंदर बना दिया। 
मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा इस तरह के आयोजनों से लोगों के अंदर प्रेम, भाईचारा तथा सुख-दुख में साथ खड़े होने की भावना पैदा होगी। संगठन के सँरक्षक जागरण समूह के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र मोहन गुप्ता ने सभी अतिथियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए संगठन के प्रयासों को सराहा, चैयरमैन विमल झाझरिया ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया संगठन निंरतर सात वर्षों से इस तरह के आयोजन आयोजित कर रहा है। अध्यक्ष सोम गोयनका के द्वारा लकी ड्रा के विजेताओं को के चाँदी के सिक्के प्रदान किए गए। सचिव आर के सफर ने कहा कि हम लोगों ने एक सपना देखा था की तिलक नगर नागरिक संगठन कानपुर का सर्वश्रेष्ठ संगठन हो, जो कि तिलक नगर के नागरिकों की सहभागिता के कारण के संभव हो सका है। इस अवसर पर प्रकाश भारतीय, प्रमोद खुल्लर, श्री चंद्र मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अभय त्रिपाठी, राजेंद्र गुप्ता बाबूजी, अरविंद रस्तोगी, सहित काफी संख्या में तिलकनगर वासी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।