Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।
Profinity has signed an agreement with Yes Security, the youth of the country will get a great opportunity to earn money sitting at home.
कानपुर : युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए प्रोफिनिटी और यस सिक्योरिटी ने करार किया है। दोनों कम्पनी युवाओं को घर बैठे रोजगार उपलब्ध करवायेंगी, प्रोफिनिटी ऐप और यस सिक्योरिटी ने एक साथ आकर बेहतर कल के लिए ठोस जमीन तैयार करेंगी ताकि आधुनिक भारत के युवाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिल सकें। भारत के तेजी से बढ़ते बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र को देखते हुए, प्रोफिनिटी ऐप नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओ को दे रहा है घर बैठे हजारों रुपये कमाने का मौका, भारत की एक सौ चालीस करोड़ की जनसंख्या में से सिर्फ कुछ लोग ही निवेश सेवाओं में शामिल हैं। साथ ही, भारत में लगभग 17 करोड़ ही डीमेट खाते हैं, इन अवसरों को पहचानते हुए, प्रोफिनिटी ऐप ने देश का बड़ा ब्राण्ड यस सिक्योरिटी के साथ करार किया है जो एक प्रमुख ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। जिसकी मदत से युवा बिना किसी निवेश के घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते है।
200+ बैंक और ब्रांड्स की सेवाएं एक ही प्लेटफार्म पर:
प्रोफिनिटी ऐप समूह के निदेशक आशीष पालीवाल ने बताया कि यह फिनटेक प्लेटफॉर्म एक मोबाइल ऐप है जो भारत का सबसे बड़ा बीटूबी सेवा प्रदाता है जिसकी दो सौ से अधिक प्रमुख ब्रांड्स के साथ साझेदारी है, जिससे यूजर्स अपने पसंदीदा बैंकों और वित्तीय संस्थानों से सेवाएं अपने क्लाइंट को देकर पैसे कमा सकते है चाहे लोन के लिए आवेदन करना हो, या क्रेडिट कार्ड ,सेविंग अकाउंट खोलना हो, डीमेट अकाउंट हो, म्यूचुअल फंड में निवेश करना हो - प्रोफिनिटी ऐप का प्लेटफार्म सभी वित्तीय सेवाओं को एक जगह पर उपलब्ध कराता है।
युवाओं को वित्तीय विशेषज्ञता सीखने का मौका:
प्रोफिनिटी ऐप युवाओं को वित्तीय क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए फ्री वेबिनार और ट्रेनिंग सेशंस एप्लीकेशन के द्वारा आयोजित करता है। युवा इन बित्तीय सेवाओं के बारे में सीख के अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचा के पैसे कमा सकते है।
घर बैठे कमाने का मौका: कोई भी व्यक्ति प्रोफिनिटी ऐप डाउनलोड करके पार्टनर बन सकता है और बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के जरिए कमाई कर सकता है। इसके लिए कंपनी कभी किसी भी तरह की फीस या पैसे चार्ज नहीं करती।
#Profinity #YesSecurity #Businessnewstoday #Kanpurnews
Comments
Post a Comment