Avnish Dixit case: अवनीश पर अब दरोगा से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज, जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप

कानपुर : अवनीश दीक्षित के खिलाफ शनिवार को दरोगा से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज हुई है। यह रिपोर्ट एकतानगर चौकी प्रभारी प्रेम प्रकाश मिश्रा ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे अवनीश को पेशी पर लेकर कोर्ट गए थे। कोर्ट से 20 सितंबर की तारीख मिलने पर लौटते समय कॉरिडोर पर अवनीश ने उन्हें खींचते हुए गालीगलौज और मारपीट शुरू कर दी।
हमराही आशुतोष और अन्य पुलिसकर्मियों ने अलग किया। आरोप है कि अवनीश ने जान से मारने की धमकी दी। दरोगा का कहना है कि मारपीट के दौरान कंधे पर चोट आई है। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि चौकी इंचार्ज की तहरीर पर अवनीश के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना, मारपीट, गालीगलौज समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। 
कमलेश गिरोह के शातिरों को तलाश रही पुलिस
एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि कमलेश के साथी शानू लफ्फाज और मुशीर की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी करने के बाद कमलेश को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। वहीं, पुलिस ने कमलेश से जुड़े कुछ लोगों को चिह्नित किया है। हालांकि पुलिस ने इनका नाम नहीं खोला है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि गिरोह के ये शातिर कमलेश के लिए वसूली के नेटवर्क में शामिल थे। कमलेश की गिरफ्तारी के बाद उससे जुड़े शातिर अंडरग्राउंड हो गए हैं।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन