कानपुर फूड कार्निवल में 2 दिन होगा एंटरटेनमेंट: दोपहर 12 से रात 11 बजे तक ले सकेंगे व्यंजनों का स्वाद।
कानपुर : अगर आप इस विकेंड पर अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ धमाल मचाने की प्लानिंग कर रहे है तो कानपुर फूड कार्निवल आपके लिए 2 दिवसीय फूड कॉर्निवाल लेकर आ रहा है। यहां आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ एक ही स्थान टेस्टी फूड, शॉपिंग और एंटरटेनमेंट एक्टिविटी का आनंद ले पाएंगे। ऐसे में अगर आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ अपने क्रिसमस और प्री न्यू ईयर सेलिब्रेशन को खास बनाना चाहते हैं तो यह आपके वीकेंड के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
आप यह भी कह सकते है कि कानपुर फूड कार्निवल आपको अपने करीबियों के साथ साल 2023 को आखिरी कुछ दिनों को यादगार बनाने का मौका दे रहा है। यह बातें पत्रकारों से कानपुर फूड कार्निवल की आयोजक प्रीत चावला और सीमा केसवानी ने बताया की कार्निवाल 23 से 24 दिसंबर तक मोतीझील लॉन नम्बर 3 में दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक होने वाले इस कार्निवल में टेस्टी फूड, फन, एंटरटेनमेंट और शॉपिंग का कॉम्बो एक ही स्थान पर मिलेगा वही फूड कार्निवल में शामिल होने आए बॉलीवुड सिंगर टोनी कक्कड़ से प्रेस वार्ता में मीडिया ने जब अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के बारे में पूछा तो टोनी ने कहा हर धर्म को आगे बढ़ना चाहिए यह हमारे लिए गर्व की बात है मजा आता है जब देखते हैं कि सब लोग सनातन को आगे लेकर जा रहे हैं बचपन से भक्ति करी है जगराते करें हैं रिलिजन पर्सनल होता है ऊपरी मन से नहीं बल्कि मन से करोड़ो बार जय श्री राम बोलते हैं। देश के प्रधानमंत्री की पूरी दुनिया दीवानी है प्रधानमंत्री एक गरिमा का पद है गरिमा के साथ हम कह सकते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री हमारी शान है।
साल के अंत में होने जा रहे इस मेगा फूड कार्निवल में 45 से अधिक फूड स्टॉल रहेंगे जहां आप लज्जतदार लजीज व्यंजनों का स्वाद ले पाएंगे। यहां आपको नॉर्थ इंडियन, चायनीज, इटैलियन, साउथ इंडियन, महाराष्ट्रीयन आदि फूड की ढेरो वैरायटी यहां खाने के लिए मिलेगी।
साथ ही कार्निवल में आए लोगों के मनोरंजन के लिए कलाकारों द्वारा लाइव परफॉर्मेंस भी दी जाएगी। सबसे पहले 23 दिसंबर को बॉलीवुड सिंगर टोनी कक्कड़ की परफॉर्मेंस सिंगर प्रियंका आहूजा के साथ होगी। उसके बाद 24 दिसंबर को एलओसी स्टार बॉय की परफॉर्मेंस होगी। इसके अलावा लकी ड्रॉ और विभिन्न कॉम्पिटिशन में आप को ढेरों उपहार जीतने का मौका भी मिलेगा। वहीं अगर इंस्टाग्राम लवर है यहां आपको काफी सारे विजुअली रिच बैग्राउंड मिलेंगे।
Comments
Post a Comment