कानपुर :-काली फिल्म के पोस्टर को लेकर बढ़ा विवाद,निर्माता, निर्देशक के खिलाफ अधिवक्ताओं ने की शिकायत।
Leena manimekalai: डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर विवाद गहरा होता जा रहा है. इस फिल्म के मेकर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और जाति के नाम पर भड़काने का आरोप लगा है।
Documentary Film Kaali: फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) के खिलाफ देश भर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है दिल्ली के बाद यूपी के लखनऊ और गोण्डा में केस दर्ज हुए है वही कानपुर में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाकर है। अपर पुलिस आयुक्त आनन्द कुलकर्णी से मिलकर मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। इस फिल्म को लेकर लगातार विवाद बढ़ रहा है।
वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं की आराध्य मां काली का अभिनय कर रही ऐक्टर्स लीना मनिमेकलाई को फिल्म के पोस्टर में सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। जो कि करोड़ों हिंदुओं की धर्मिक भवनाओं को आहत करने वाला है तथा समाज मे नशे का व्यापार बढ़ाने के हिन्दू देवी देवताओं का उपयोग किया जा रहा है इतना ही नहीं इसके अलावा उनके हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी दिखाया गया है फ़िल्म का पोस्टर शोशल मीडिया में वायरल कर डाक्यूमेंट्री फ़िल्म का प्रमोशन किया जा रहा है। अधिवक्ता ने डाक्यूमेंट्री फ़िल्म के निर्माता निर्देशक कलाकार समेत पूरी टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
वही इसी मामले में दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने सेक्शन 153A और 295A के तहत FIR दर्ज की है. दरअसल, दिल्ली पुलिस को काली मां वाले पोस्टर विवाद पर दो शिकायतें मिली थीं. एक शिकायत नई दिल्ली जिले से और दूसरी शिकायत साइबर क्राइम देखने वाली आईएफएसओ यूनिट को मिली थी.
दिल्ली में दो जगहों पर केस दर्ज
आईएफएसओ यूनिट ने जाति और धर्म के नाम पर भड़काने का मामला दर्ज किया है. वहीं दिल्ली जिल पुलिस को मिली शिकायत पर जांच चल रही है और जरूरत पड़ने पर फिल्म मेकर से ईमेल या नोटिस के माध्यम से संपर्क करके पूछताछ करेगी।
यूपी की दो जगहों पर केस दर्ज
लीना हाल ही में आई डॉक्यूमेंट्री फिल्म (Documentary Film) के नए पोस्टर को लेकर विवादों में घिर गई. लीना ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' (Kaali) का एक पोस्टर जारी किया था. इसको लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. लोगों का आरोप है कि इस पोस्टर के जरिए उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. फिल्म के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार लीना मणिमेकलाई को ट्रोल किया जा रहा है. इस पूरे मामले में पर ट्विटर (Twitter) पर उनके अरेस्ट किए जाने को लेकर ट्रेंड (Trend) चलाया गया. अब उन पर कानूनी मामले दर्ज होने लगे हैं. यूपी के हजरतगंज और गोंडा में लीना के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
Comments
Post a Comment