कानपुर किदवईनगर विधानसभा- महेश त्रिवेदी और अजय कपूर में काँटे की टक्कर।

कानपुर-किदवई नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के महेश चंद्र त्रिवेदी विधायक हैं. बीजेपी ने इस दफे भी महेश चंद्र त्रिवेदी को ही उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने पूर्व विधायक अजय कपूर को टिकट दिया है दोनों में काँटे की टक्कर देखी जा रही है अब किसका पाला भारी बैठता है ये तो जनता तय करेंगी चुनावी मौसम है आप भी मजा लीजिए बहराल आज पढ़े क़िदवई नगर विधानसभा कैसे रंग बिखरे हुए है कैसी चुनावी बयार चल रही है।

कानपुर नगर जिले की सीट है किदवई नगर विधानसभा
2012 में जीते थे कांग्रेस के अजय कपूर, 2017 में जीती बीजेपी उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले की एक विधानसभा सीट है किदवई नगर विधानसभा सीट. किदवई नगर, कानपुर नगर निगम के तहत आता है. किदवई नगर का इलाका कानपुर सदर तहसील में पड़ता है. किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता संसदीय चुनाव में कानपुर लोकसभा सीट से सांसद चुनने के लिए मतदान करते हैं।

राजनीतिक पृष्ठभूमि

किदवई नगर विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो इस सीट का इतिहास अधिक पुराना नहीं है. ये सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. गोविंद नगर विधानसभा सीट के कुछ इलाकों को लेकर इस विधानसभा सीट का गठन किया गया था. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के अजय कपूर जीते थे।

2017 का जनादेश

किदवई नगर विधानसभा सीट से साल 2017 में भी कांग्रेस ने तब के निवर्तमान विधायक अजय कपूर को ही उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस के अजय कपूर को इस दफे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महेश चंद्र त्रिवेदी से मात मिली. बीजेपी के महेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय को 33983 वोट से हरा दिया था. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संदीप कुमार तीसरे स्थान पर रहे थे।


सामाजिक ताना-बाना

किदवई नगर विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो ये सीट उन सीटों में गिनी जाती है जहां ब्राह्मण मतदाताओं की बहुलता है. अनुमानों के मुताबिक करीब साढ़े तीन लाख मतदाताओं वाले इस विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक ब्राह्मण मतदाता हैं. इस विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम तय करने में वैश्य और दलित मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं।

विधायक का रिपोर्ट 

किदवई नगर विधानसभा सीट से विधायक महेश चंद्र त्रिवेदी का दावा है कि उनके कार्यकाल में हर इलाके में विकास कार्य हुए हैं. विरोधी नेता उनके दावे को हवा-हवाई बता रहे हैं. बीजेपी ने इस दफे भी महेश चंद्र त्रिवेदी को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने अजय कपूर पर ही भरोसा जताया है।

Comments

Popular posts from this blog

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।