Kanpur : दबंग पड़ोसी के आतंक से व्यापारी भयभीत, पुलिस नही कर रही सुनवाई।

कानपुर- सीसामऊ बाज़ार में  रहने वाले बर्तन व्यापारी 80 वर्षीय राज किशोर वर्मा अपने पड़ोसी के आतंक से परेशान है दबंग पड़ोसी रोजाना उनसे गाली-गलौज करता है बुजुर्ग का कहना है दबंग पड़ोसी की निगाह उनकी बर्तन की दुकान पर खराब है और वो वहाँ जबरन कब्जा करके अपने लड़के को दुकान खुलवाना चाहता है। इसलिए आये दिन झगड़ा-फ़साद करता रहता है बीती 31 दिसंबर को दबंग पड़ोसी पुत्तू लाल गुप्ता अपने बेटा विनोद गुप्ता, रिक्की गुप्ता उर्फ आनंद और इनकी घर की महिलाओं ने एक राय होकर दिनदहाड़े दुकान में घुसकर बुजुर्ग व्यापारी राज किशोर पर हमला कर दिया, बजुर्ग व्यापारी से जमकर मारपीट कर बोले बुढ़े चुपचाप दुकान खाली कर यहाँ दे निकल जा वरना तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे। तभी रिक्की गुप्ता उर्फ आनंद ने वाइपर से बुजुर्ग राज किशोर को मारा और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी छतिग्रस्त कर दिया जिसकी सूचना राज किशोर के पुत्र आशुतोष और परितोष ने थाना सीसामऊ में दी लेकिन पुलिस द्वारा उल्टा पीड़ितों पर ही शान्ति भंग की कार्यवाही कर दी गयी और पीड़ित बजुर्ग का आरोप है कि एसीपी सीसामऊ दुकान में आकर उन्हें बेइज्जत करते हड़काया और बोले तुम्हारे पूरे परिवार को जेल भेज देंगे जिसके बाद से बुजुर्ग व्यापारी दहशत के मारे अपनी दुकान में नही बैठ रहे है। मंगलवार को पीड़ितों ने न्याय की गुहार पुलिस आयुक्त विजय कुमार मीणा से की है उन्होंने निष्पक्ष कार्यवाही करने के लिए डीसीपी वेस्ट को निर्देशित करते हुए जल्द कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।