कानपुर पुलिस ने दो कुख्यात शूटरों को मुठभेड़ में गोली मारकर किया गिरफ्तार।
कानपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही बदमाशों के 2 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।पुलिस को उनके पास से दो अवैध असलहे, कारतूस और हुंडई क्रेटा कार बरामद हुई।
रेल बाजार थाना क्षेत्र में सीओडी पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोकने का प्रयास किया। जिस पर कार सवार भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। वही दो बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल बदमाशों की पहचान हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्चा और उसके साथी मोहम्मद अनस उर्फ अन्नू पिस्टल के रुप में हुई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों पर शहर के विभिन्न थानों में गम्भीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस इनके फरार साथियों की तलाश में जुटी है।
Comments
Post a Comment