हमीरपुर में तमंचा दिखाकर बनाया बंधक फिर चाकू से रेता बेटी का गला

 कानपुर के परिक्षेत्र में आने वाले हमीरपुर के कस्बे के नेशनल कॉलेज के पीछे तिंदुही मार्ग स्थित नई बस्ती में शुक्रवार शाम पिता ने तमंचे के बल पर बंधक बनाने के बाद चाकू से गला रेतकर पुत्री की हत्या कर दी। समय पर सूचना मिलने के पर पहुंची पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ग्रामीणों में अवैध संबंध के शक में हत्या किए जाने की चर्चा रही।


कस्बे स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के पीछे तिंदुही मार्ग में नई बस्ती है। इसी बस्ती में रमेश प्रजापति का घर है। जहां वह अपने परिवार सहित रहता है। रमेश अपराधी पृवत्ति का है और कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है। वहीं शुक्रवार शाम लगभग साढ़े चार बजे रमेश की पत्नी बिट्टू खेतों में चारा काटने गई थी तथा पुत्र बकरियां चराने के लिए गया था। उसकी 22 वर्षीय पुत्री अनीता जोकि स्थानीय राजकीय डिग्री कालेज में बीए की छात्रा थी। उस समय घर में अकेली थी। बताया जाता है कि पिता रमेश ने अनीता को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर रस्सी से बांध दिया था और बाद में चाकू से उसक गला रेत दिया। 


इसके अलावा सिर पर भी कई वार किए। घटना को अंजाम देने के बाद रमेश अपने पड़ोसी युवक अजय के पास पहुंचा और उसे घर ले जाकर किसी के द्वारा पुत्री की हत्या कर जाने की मनगढ़ंत कहानी बता उसे भी बंधक बनाने लगा। युवक के शोरगुल की आवाज सुनकर अन्य पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और युवक को छुड़ाया। इसी बीच रमेश मौके से भाग खड़ा हुआ। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। 


घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका


सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय, कोतवाली प्रभारी मनोज शुक्ला सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी बीच सुराग मिलते ही पुलिस ने आरोपित पिता को तमंचा तथा चाकू के साथ दबोच लिया। वहीं मृतक का 12 वर्षीय भाई सुनील रो रोकर पड़ोस की एक महिला की ओर संकेत कर उसको दोसी बता रहा था। समाचार लिखे जाने तक इस घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। 


मृतका का शरीर पूरी तरह से खून से सना था। इससे इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि गला रेतने के पहले उसे गोली मारी गई हो। इस बाबत सीओ सौम्या पांडेय ने बताया कि आरोपित रमेश शराबी किस्म का है। अब वह ज्यादा नशे में होने के कारण जवाब नहीं दे पा रहा है। होश में आने के बाद सही जानकारी मिल सकेगी।

Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।