#Hathras case LIVE: मीडिया को विक्टिम के परिवार से बात करने की मंजूरी, राहुल बोले- दुनिया की कोई ताकत मुझे वहां जाने से नहीं रोक सकती


Hathras gangrape case: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस नेताओं के साथ हाथरस (Hathras News) रवाना होंगे। वहीं यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार को लंदन से लौटने के बाद हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने जाएंगे।


 


हाथरस फिर जा रहे हैं राहुल गांधी


 


हाथरस गैंगरेप मामले में राजनीति तेज होती जा रही है। आज एक बार फिर राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ हाथरस रवाना होंगे। वहीं यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को लंदन से लौटने के बाद हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने जाएंगे। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मामले की सीबीआई जांच की मांग कर दी है। प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर फिर तीखा निशाना साधा है। इस केस में अब तक के अपडेट्स-


 


डीजीपी और ACS होम आज जाएंगे हाथरस


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी आज हाथरस जाएंगे। दोनों पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाइवे टोल प्लाजा पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है। राहुल गांधी आज दोपहर हाथरस जाने वाले हैं।


पीड़िता के परिवार ने मीडिया से की बात


मीडिया को परिवार से बात करने की अनुमति मिल गई है। इस दौरान पीड़िता की भाभी ने कहा कि वह नार्को टेस्ट नहीं कराएंगे। उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी का नार्को टेस्ट होना चाहिए। पीड़िता की भाभी ने कहा, 'कल यहां कोई एसआईटी की टीम नहीं आई थी। हम सच बोल रहे हैं, हम नार्को टेस्ट नहीं कराएंगे।' पीड़िता की भाभी ने आगे कहा, 'डीएम और एसपी का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए। वे लोग झूठ बोल रहे हैं।' पीड़िता की भाभी ने कहा, 'पुलिस से पूछिए किसने बॉडी जलाई।'


दुनिया की कोई ताकत हाथरस जाने से नहीं रोक सकती- राहुल


राहुल गांधी आज हाथरस जा रहे हैं। इस बीच उन्होंने ट्वीट किया, 'इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ UP सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं। किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए। दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।'


 


पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद करें: प्रियंका


हाथरस केस पर प्रियंका गांधी ने एक बार फिर योगी सरकार को निशाने पर लिया है। प्रियंका ने ट्वीट किया, 'यूपी सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है। पीड़िता को इलाज नहीं मिला, समय पर शिकायत नहीं लिखी, शव को जबरदस्ती जलाया, परिवार कैद में है, उन्हें दबाया जा रहा है। अब उन्हें धमकी दी जा रही कि नार्को टेस्ट होगा। ये व्यवहार देश को मंजूर नहीं। पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए।'


 


आज दोपहर हाथरस जाएंगे राहुल


कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर हाथरस के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि राहुल हाथरस में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी इस दौरान पीड़िता के परिवार का दुख सुनेंगे और न्याय की मांग करेंगे।


बता दें कि इससे पहले 1 अक्टूबर को राहुल गांधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका के साथ हाथरस कूच करने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर वापस भेज दिया था।


 


अखिलेश लंदन से लौटकर जाएंगे हाथरस


यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी 4 अक्टूबर को हाथरस जाएंगे। अखिलेश इस वक्त लंदन में मौजूद हैं। वहां वह अपनी बेटी का दाखिला कराने गए हैं। समाजवादी पार्टी ने अनुसार, रविवार को दिल्ली में लैंड करते ही अखिलेश सीधे हाथरस रवाना हो जाएंगे।


 


बीएसपी ने की सीबीआई जांच की मांग


बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हाथरस गैंगरेप मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। मायावती ने ट्वीट किया, 'हाथरस जघन्य गैंगरेप कांड को लेकर पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश है। इसकी शुरूआती आई जांच रिपोर्ट से जनता सन्तुष्ट नहीं लगती है। इस मामले की CBI से या फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जाच होनी चाहिए, बीएसपी की यह मांग।'


 


मायावती की राष्ट्रपति से अपील


मायावती ने आगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अपील करते हुए कहा, 'देश के माननीय राष्ट्रपति यूपी से आते हैं और एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में खासकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दखल देने की भी उनसे पुरजोर अपील।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।