Kanpur- मानक न पूरे होंने पर डीएम ने ज्यूस हॉस्पिटल की कोविड फैसिलिटी की रद्द
कानपुर-कोरोना मरीजों के इलाज में निजी अस्पतालों की लापरवाही कम होने का नाम नही ले रही है। डीएम के सख्त तेवरों के बावजूद कोविड फैसिलिटी वाले निजी अस्पतालो कि मनमानी कम नही हो रही है। शनिवार को ज्यूस हॉस्पिटल में 3 कोविड मरीजों की मौत के बाद रविवार को डीएम ने सीएमओ के साथ ज्यूस हॉस्पिटल का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एक भी एनेथेटिस नहीं मिला।
ज्यूस हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को एक भी एनेथेटिस नही मिला जिसे अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही मानते हुए । डीएम ने ज्यूस अस्पताल का कोविड फैसिलिटी रजिस्टेशन रद्द करने के निर्देश सीएमओ को दिए । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जब तक यहां भर्ती मरीजों को अन्य दूसरी जगह शिफ्ट न कर दिया जाए, तब तक सभी मरीजों की देख रेख करने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी ।यदि भर्ती मरीजो को अब कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी ज्यूस हॉस्पिटल प्रशासन की होगी।
Comments
Post a Comment