#Kanpur 1000 रुपए में मिलेगी होम आइसोलेशन किट

 



-डीएम ने होम आइसोलेट पेशेंट के लिए किट के रेट किए तय, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीएम का एक्शन


 


-होम डिलीवरी के जरिए पेशेंट को मिलेगी किट, महंगे और मनमाने रेट पर बेचे जा रहे थे पल्सऑक्सीमीटर और थर्मामीटर


 


KANPUR: सिटी में हजारों की संख्या में एसिम्टोमैटिक पेशेंट मिल रहे हैं यानि बिना लक्षण वाले कोरोना पेशेंट। इनको होम आइसोलेट किया जा रहा है। लेकिन इनके सामने बड़ा संकट होम आइसोलेशन में यूज होने वाली किट को लेकर था। मेडिकल स्टोर्स में पल्स ऑक्सीमीटर, एन-95 मास्क, सैनेटाइजर, थर्मामीटर आदि महंगे रेट पर मिल रहा था। लगातार लोगों द्वारा इसकी शिकायत अधिकारियों से की जा रही थी। इस पर एक्शन लेते हुए डीएम आलोक तिवारी ने टेस्टिंग से लेकर अस्पतालों का जायजा लेने और निजी हॉस्पिटल के प्रबंधन के साथ बैठक की। जिसके बाद उन्होंने कोरोना से पीडि़त उन मरीजों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया, जो इस समय होम आइसोलेशन में हैं। होम आइसोलेशन में रहने वाले पेशेंट्स को अब पूरी किट 1 हजार रुपए में अपने पास के मेडिकल स्टोर में अवेलेबल होगी।


 


पल्स की मॉनीटरिंग आसान होगी


 


अपनी ज्वॉइंनिग के चौथे दिन डीएम आलोक कुमार तिवारी ने थोक और फुटकर दवा कारोबार के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को लेकर चिंता जाहिर की गई। डीएम ने कहा कि जो कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रहेगा, उससे यह किट लेना कंपलसरी होगा। किट लेने के साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज समय-समय पर थर्मामीटर से टेंप्रेचर नापेंगे। इसके साथ ही पल्स ऑक्सीमीटर का भी उपयोग करते रहेंगे। अगर किसी की पल्स कम आती है, तो तुरंत कंट्रोल रूम से संपर्क किया जाएगा, जिससे संबंधित मरीज को हॉस्पिटल में एडमिट कराया जा सके।


 


------------


दवा कारोबारियों ने दिलाया भरोसा


दवा कारोबार से जुड़े प्रतिनिधियों से डीएम ने कहा कि आगरा की तर्ज पर ऐसी व्यवस्था हो, जिससे पेशेंट के परिजनों को अपने घर के पास में ही यह किट मिल जाए। ज्यादा से ज्यादा मेडिकल स्टोर पर इस किट को उपलब्ध कराने को कहा गया। इस पर दवा व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय मेहरोत्रा और अध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने डीएम को भरोसा दिलाया कि वह लोग भी इस महामारी में कंधे से कंधा मिलाकर सभी के साथ हैं और होम आइसोलेशन किट को 1,000 रुपए में मेडिकल स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा।


-----------------


2 दिन में मिलना शुरू होगी


 


डीएम ने 2 दिनों के अंदर होम आइसोलेशन किट को मेडिकल स्टोर में उपलब्ध कराने को कहा है। होम डिलीवरी के माध्यम से भी यह किट उपलब्ध कराने को कहा गया। मेडिकल स्टोर अपने यहां इस किट की उपलब्धता की जानकारी की सूचना डिस्प्ले बोर्ड के जरिए लोगों को देंगे। जिसके पास यह किट नहीं होगी, उसे होम आइसोलेशन नहीं कराया जाएगा।


 


----------------


होम आइसोलेशन किट में ये होगा मौजूद


-25 पीस थ्री लेयर मास्क


-एक पल्स ऑक्सीमीटर


-1 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड


-विटामिन सी 30 टेबलेट


-विटामिन डी 3 सैशे


-एक डिजिटल थर्मामीटर


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।