शहीद पुलिसकर्मियों को CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, DGP को अपराधियों पर सख्त एक्शन के निर्देश,DGP कानपुर के लिए रवाना
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों को पकड़ने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला हो गया है. इस हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं, जबकि सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस घटना के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रिएक्शन आया है. योगी ने स्थानीय अफसरों को तुरंत एक्शन लेने के आदेश दिए हैं.
योगी आदित्यनाथ के दफ्तर की ओर से बयान ट्वीट भी किया गया. ट्वीट में लिखा गया है, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कानपुर नगर में कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 8 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. पुलिसकर्मियों की शहादत को नमन करते हुए मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है’
आगे ट्वीट में लिखा गया, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी यूपी को इस दुर्दांत घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने तथा तत्काल मौके की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं’.
गौरतलब है कि कानपुर पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी. इस टीम में कई पुलिसकर्मी शामिल थे, तभी बदमाशों को पुलिस के आने की भनक लग गई. और आते ही पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी गई. इसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं, जबकि सात घायल हो गए हैं.
आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल
इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. संजय सिंह ने लिखा कि योगी जी के राज को जंगलराज कहना भी कम है, कानपुर में अपराधी को पकड़ने गये डीएसपी, इन्स्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गये. योगी सरकार क़ानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह फेल है, “धिक्कार है योगी सरकार”.
Comments
Post a Comment