#Kanpur Encounter Update- पुलिस ने दो अपराधियों को ठोका,3 अपराधी घायल,पुलिस से लूटे गए हथियार बरामद


Kanpur Encounter: कानपुर के बिकरु गाँव में 8 पुलिसकर्मियों की एनकाउंटर के दौरान हुई शहादत के बाद यूपी पुलिस एक्शन में है। आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कुख्यात अपराधी विकास दुबे के दो साथियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। अभी इनकी शिनाख्त नही हुई है दोनों बदमाशों को पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर मार गिराया है। जिनसे पुलिस लूटी गई राइफल और पिस्टल बरामद हुई है। वही खबर है कि विकास दुबे का एक साथी भी हिरासत में लिया गया है।


 


घटना स्थल पर पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि हत्यारे विकास की तलाश जारी है और इसके लिए कानपुर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस ने विकास दुबे के एक साथी को भी हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जाएगी।


 


पुलिस की ओर से हुई चूक 


एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि मामले में पुलिस की ओर से भी चूक हुई है. विकास दुबे की तलाश होने के बाद इस मामले की भी जांच होगी. फिलहाल पुलिस विकास दुबे की गिरफ्तारी पर फोकस कर रही है. इसके लिए कानपुर से लेकर लखनऊ तक छापेमारी और पूछताछ जारी है. 


 


पुलिस कर रही है बॉर्डर पर चेकिंग


हमीरपुर जिले की सीमा पर यमुना ब्रिज के पास पुलिस सघन चेकिंग में जुटी हुई है. पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस ने यमुना पुल सख्ती से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. इसके अलावा भी कानपुर से आने-जाने वाले सभी रास्तों पर वाहनों की चेकिंग जारी है।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।