#कोरोना का कोहराम जारी एक ही दिन में रिकॉर्ड 47 पॉजिटिव, यूपी में चौथे स्थान पर पहुँचा कानपुर


कानपुर में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को शहर में रिकार्ड 47 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इसके पहले एक दिन में इतनी संख्या में कोरोना पॉजीटिव नहीं आए। अभी तक 23 अप्रैल का रिकार्ड 37 रोगियों का रहा है। सबसे बुरा हाल शिवनगर विद्युत कालोनी गोविंदनगर का हो गया यहां 24 घंटे में 33 कोरोना पॉजीटिव रोगी मिले हैं। शहर में कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 466 हो गई है। नगर में एक्टिव केस अब 142 हो गए हैं। कोविड लैब से आई नई सूची में शिवनगर में 14 नए रोगी मिले। इस तरह 24 घंटे के अंदर शिवनगर में 33 कोरोना संक्रमित मिले हैं। यहां पर और भी लोगों का सैंपल कोविड लैब में जांच के लिए भेजा गया है।


पॉजीटिव की संख्या और बढ़ सकती है। इस वक्त सबसे सक्रिय हॉट स्पॉट शिवनगर है। इसके साथ ही रायपुरवा का लक्ष्मी पुरवा भी सक्रिय हॉट स्पॉट बन रहा है। यहां नौ नए संक्रमित मिले हैं। यहां भी संक्रमितों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। इसके अलावा मुन्नीपुरवा में चार नए संक्रमित मिले हैं। मुन्नीपुरवा में बुधवार को भी एक पॉजीटिव रोगी मिला था।


यहां संक्रमण फैलने का अंदेशा बढ़ गया है। शिवराजपुर का 30 वर्षीय युवक पॉजीटिव आया है। यह प्रवासी बताया जा रहा है। कोविड लैब से देर रात आई सूची में 27 और पॉजीटिव पाए गए। इनमें शिवनगर के अलावा तीन रोगी टिकरा, कल्यानपुर के हैं। इसके अलावा डिप्टी पड़ाव क्षेत्र में पांच और कोरोना संक्रमित मिले हैं।


ईडब्लुएस बर्रा में पांच, ककवन में एक, डफरिन में एक, काकादेव में दो, पोखरपुर में एक और एक कोरोना संक्रमित महियत नगर में मिला है। पोखरपुर जाजमऊ और महियतनगर ये दो स्थान नए हॉट स्पॉट बन गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें दिन भर कोरोना पॉजीटिव लोगों को अस्पताल में भर्ती कराती रहीं। संक्रमण की चेन में आने वालों को चिन्हित करके क्वारंटीन किया गया। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे।


प्रदेश में चौथे स्थान पर पहुंचा कानपुर


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में को लेकर कानपुर प्रदेश में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। संक्रमितों की संख्या यहां लखनऊ से अधिक है।लखनऊ में 341 मरीज अभी तक आए हैं और कानपुर में मरीजों की संख्या 466 पहुंच गई है।पहले स्थान पर आगरा, दूसरे पर नोयडा और तीसरे पर मेरठ का स्थान है।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।