Kanpur- कोरोना के कहर से मचा हाहाकार,6 संक्रमित और मिलने से 501 पहुँचा आंकड़ा।


कानपुर-लॉकडाउन खुलते ही कोरोना वायरस ने हाहाकार माचना शुरू कर दिया है। शुक्रवार शाम को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 30 संक्रमित मिले थे जिसमें से 4 ककवन थाने के सिपाही थे वही देर रात फिर 6 संक्रमित आए हैं। जो कि गुमटी के दर्शन पुरवा और हरबंशमोहल इलाके है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 501 पहुंच गई है। इसमें से 14 की मौत हो चुकी है जबकि 310 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले में अब 177 एक्टिव केस हैं। तेजी से बढ़ते मामलों से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है। वहीं उर्सला अस्पताल में दो संक्रमित मिलने पर देहात कोर्ट परिसर कंटेनमेंट जोन में आ गया है, जिसके चलते प्रभारी जनपद न्यायाधीश ने देहात कोर्ट कैंपस को अग्रिम आदेश तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं।


जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट आने के बाद मची खलबली


बर्रा में विद्युत कॉलोनी के पास स्थित शिव नगर बस्ती में कई परिवार के 17 सदस्य संक्रमित हैं। रायपुरवा थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा इलाके के मंगली प्रसाद हाता के 9 लोग हैं, जिसमें एक परिवार के 8 लोग व उनका एक पड़ोसी है। इसी तरह बजरिया के मुन्नी पुरवा के एक परिवार के 4 लोग हैं। बिठूर के टिकरा गांव के एक परिवार के 3 सदस्य हैं। बर्रा के 3, काकादेव एम ब्लॉक से 3, डफरिन अस्पताल परिसर का 1, शिवराजपुर के तकरौली गांव का प्रवासी कामगार भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। पीडि़ताओं में 16 वर्षीय किशोरी से लेकर 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं।


शिवनगर में सबसे लंबी चेन, दो दिन में 36 केस


बर्रा के शिव नगर में संक्रमण की चेन लंबी हो गई है। पार्षद और उनके प्रतिनिधि से होते हुए संक्रमण पूरे क्षेत्र में फैल गया है। बस्ती से दो दिन में 36 केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें चेन खंगालने में जुटी हैं।


शहर के हॉटस्पॉट इलाके



Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।