#Kanpur-कोरोना काल ने बदल दिया सुनवाई का रिवाज, अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनी गयी एसएसपी दफ्तर में फरियाद।


कानपुर-कोरोना वायरस के चलते जो संकट देश भर पर आया है, उसने मानवता के इतिहास में बड़े बदलाव किए हैं. एक ऐसा ही बदलाव है सोशल डिस्टेंसिंग. कभी आमने-सामने बैठकर रोजाना सैकड़ों फरियादियों की सुनवाई करने वाले अफसर अब हाल ये है कि फरियादियों की सुनवाई भी ऑनलाइन की जा रही हैं. अफसरों से सामने पेश होकर अपना दुःख-दर्द सुनाकर राहत पाने का जरूरी रिवाज को बदलकर कोरोना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कॉल में समेट दिया है।



71 दिनों के लॉक डाउन के बाद सोमवार से शुरू हुए अनलॉक-1 में एसएसपी दफ्तर का नज़ारा ही कुछ और था, दफ्तर में न फरियादियों की भीड़ थी, न पुलिस कर्मियों का जमावड़ा, दफ्तर के सन्नाटे को तोड़ते हुए सुबह सुबह जब डीआईजी अनन्तदेव कार्यालय पहुँचे तो कार्यालय में सैलूट के साथ सबसे पहले डीआईजी की थर्मल स्क्रीनिंग करवायी फिर वीडियो कॉल से फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया गया।



कार्यालय के गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-एक पीड़ितों को बुलाया गया जहाँ उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद वीडियो कॉल से डीआईजी अनन्तदेव उन सबकी समस्या सुनी और संबंधित से वार्ता करके समस्या का समाधान कराया। इस तरह अब कोरोना काल में एसएसपी के यहाँ फरियादियों की फरियाद भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनना शुरू हो गयी है।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।