#Kanpur-कोरोना का एकदिन में अर्द्ध शतक, 50 नए मामले और 5 मौतों के बाद संख्या हुई 608


कोरोना महामारी का कहर यूपी के कानपुर जिले में तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को रिकॉर्ड 50 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके चलते जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 608 हो गया है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 242 हो गई है। इसके साथ ही आज छठे दिन भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का सिलसिला जारी रहा। बुधवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। जिले में अब तक 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।


जानकारी के मुताबिक, कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले जिस तरह से रोजाना बढ़ रहे हैं, उसको लेकर हर कोई परेशान है। हालत यह है कि अनलॉक शुरू होते ही जून के महीने में जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं, उसकी वजह से कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 242 पर पहुंच गया है। बता दें कि दो दिन पहले ही कमिश्नर ने कोरोना से प्रतिदिन हो रही एक मौत को लेकर चिंता जाहिर की थी। इस बीच कानपुर में लगातार छठे दिन 5 और मौत कोरोना की वजह से हो गई।


आज लिए 488 लोगों के सैंपल


बुधवार को विभिन्न जगहों से 488 लोगों के सैंपल एकत्र किए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि नए केस बर्रा-2, बाबूपुरवा, नौबस्ता, ग्वालटोली, फत्तेपुर, ककवन, काकादेव, लक्ष्मीपुरवा, शिवनगर, कश्यप नगर, मीरपुर कैंट, नारियल बाजार, जूही और हनुमंत विहार से जुड़े हुए हैं। इन इलाकों से आज 50 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।