कानपुर में 27 नए पॉजिटिव, लायर्स के अध्यक्ष/ महामंत्री समेत 2 दर्जन वकीलों की रिपोर्ट निगेटिव
कानपुर-जिले में कोरोना का कहर जारी है जिले में कोरोना से अब तक 28 मौतें हो चुकी हैं। रविवार को जिले में 27 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। GSVM मेडिकल कॉलेज से देर रात जारी रिपोर्ट में 22 पॉजिटिव आए हैं, वहीं प्राइवेट लैब की जांच में 5 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वही राहत की बात ये रही कि लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष/ महामंत्री समेत 2 दर्जन अधिवक्ताओं की रिपोर्ट देर रात निगेटिव आयी,जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 734 हो गई, जिसमें से 28 की मौत हो चुकी है, जबकि 396 स्वस्थ होकर घर चुके हैं। जिले में अब एक्टिव केस 310 हो गए हैं।
2 दर्जन अधिवक्ताओं की रिपोर्ट निगेटिव
महापौर के अधिवक्ता पुत्र और कानपुर बार और लायर्स दोनों एसोसिएशन के सँयुक्त मन्त्री तथा एक अन्य अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कानपुर कचेहरी में भय का माहौल था। कानपुर कोर्ट को हॉटस्पॉट घोषित करके अनिश्चितकालीन तक बंद कर दिया गया था। अनलॉक-1 में कचहरी खुलने के बाद लगातार आने वाले अधिवक्ता सशंकित थे लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने लायर्स के महामंत्री समेत 18 अधिवक्ताओं के साथ कोरोना टेस्टिंग करायी थी जिसमे सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। वही आधा दर्जन अन्य अधिवक्ता की भी रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
एक ही परिवार के 13 लोग संक्रमित
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से देर रात आई रिपोर्ट में नारियल बाजार क्षेत्र के एक ही परिवार के 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी तरह रायपुरवा के लक्ष्मीपुरवा और बर्रा के शिव नगर के दो-दो संक्रमित हैं। वहीं काकादेव, जही, जूही नहरिया, रेल बाजार, कुली बाजार, पांडुनगर एवं बिरहाना रोड से एक-एक पॉजिटिव आए हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से 22 पॉजिटिव आए हैं। वहीं प्राइवेट लैब से 5 पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा एक संक्रमित दिल्ली का है, जिसके बारे में वहां सूचना भेजी गई है।
Comments
Post a Comment