यूपी में पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ महंगी हुई शराब, जानिए नई कीमतें

अब देसी शराब पर 5 रुपये और अंग्रेज़ी शराब की 180 मिलीलीटर की बोतल पर 10 रुपये ज़्यादा देने होंगे. 500 मिलीलीटर तक 20 रुपये और 500 मिलीलीटर से ऊपर की शराब पर 30 रुपये बढ़ाने का फैसला सरकार ने किया है. यूपी में पेट्रोल 2 रुपये प्रतिलीटर और डीज़ल 1 रुपया प्रति लीटर महंगा मिलेगा


लखनऊ: कोरोना काल में शराब की कीमत बढ़ाने वाले राज्यों में शुमार हो गया है. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच शराब खरीदने वालों की बेतहाशा भीड़ को देखते हुए योगी सरकार ने शराब की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है. अब देसी शराब पर 5 रुपये और अंग्रेज़ी शराब की 180 मिलीलीटर की बोतल पर 10 रुपये ज़्यादा देने होंगे. 500 मिलीलीटर तक 20 रुपये और 500 मिलीलीटर से ऊपर की शराब पर 30 रुपये बढ़ाने का फैसला सरकार ने किया है. इतना ही यूपी में पेट्रोल 2 रुपये प्रतिलीटर और डीज़ल 1 रुपया प्रति लीटर महंगा करने का सरकार ने फैसला लिया है।


राजस्व हानि की भरपाई है यूपी का लक्ष्य
बड़ा राज्य होने की वजह से यूपी में शराब के ठेके खुलते ही शहरों में भीड़ दिखाई देने लगी. ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा यूपी में और बढ़ गया है. इसी समस्या से निजात पाने के लिए आबकारी विभाग ने शराब पर टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया है. पिछले 40 दिनों में राज्य सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हुआ है. ऐसे में शराब पर टैक्स बढ़ाने से इस नुकसान की भरपाई में मदद मिलेगी. आज हुई कैबिनेट बैठक में शराब के दाम बढ़ाने से इसी वित्तीय वर्ष में 2350 करोड़ का राजस्व मिलेगा.


राज्यों ने बढ़ाए हैं शराब के दाम
सोमवार को दिल्ली में शराब के ठेके खुलने के बाद ही जनसैलाब उमड़ पड़ा था. दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए शराब में 70 प्रतिशत कोरोना टैक्स लगा दिया है. दिल्ली के सटे राज्य हरियाणा में भी शराब के दाम बढ़ाए गए हैं. अब यूपी भी इन राज्यों के आइडिया पर अमल रहा है.


पेट्रोल और डीज़ल के भी दाम बढ़े
यूपी में पेट्रोल और डीज़ल पर भी वैट बढ़ाया गया है, जिसके बाद से इनकी कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई है. अब यूपी में पेट्रोल 73 रुपए 91 पैसे  और  डीज़ल 63 रुपये 86 पैसे प्रति लीटर की दर से मिलेगा. पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये और डीज़ल में रुपया  का इज़ाफ़ा किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।