उन्नाव में फिर फूटा कोरोना बम, 5 नए पॉजिटिव आने से हड़कंप


दूसरे प्रांतों से लौट रहे श्रमिकों ने उन्नाव जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ा दिया है। दो दिन पूर्व जांच के लिए भेजे गए 50 सैम्पल में पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में दूसरी बार एक साथ इतनी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिले में अब 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। इनमें से चार ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। दो का लखनऊ और 5 का बिछिया के एल वन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।


 


स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 50 सैंपल भेजे थे। यह सभी महाराष्ट्र से लौटकर आए हैं। इनमें असोहा ब्लॉक के सेमरी, रैरापुर, मियागंज के रसूलाबाद, बैगांव और जैतीपुर के निवासी श्रमिक शामिल हैं। सभी एक सप्ताह पहले महाराष्ट्र के अलग अलग शहरों से लौटकर आए थे। जिन्हें क्वारन्टीन सेंटर में ठहराया गया था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।


सीएमओ डॉ आशुतोष ने बताया कि सभी संक्रमितों को बिछिया पीएचसी में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। संक्रमित लोग जहां ठहरे थे वहां हॉटस्पॉट चिन्हित कर एक किमी क्षेत्र को सील किया जाएगा। साथ ही संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों को भी आइसोलेट कर सैंपल की जांच कराई जाएगी। हॉटस्पॉट में आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग व अन्य एहतियाती कदम उठाए जाएंगे।


 


एक युवक की हुई मौत


सोहरामऊ के जैतीपुर निवासी एक श्रमिक का सैंपल लिया गया था। हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफेर कर दिया गया था। जहां बुधवार को उसकी मौत हो गयी थी। स्वास्थ्य विभाग मृतक युवक के संबंध में जानकारी जुटा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।