#लॉकडाउन में BJP MLA हुए हाईटेक, अब Zoom एप्प पर ऑनलाइन लगाया जनता दरबार।


कानपुर-लॉकडाउन में कोरोना वायरस से बचाव के साथ जब फैक्ट्रियों में शर्तों के साथ कामकाज शुरू हो रहा है तब जनप्रतिनिधि भी सोशल साइट्स के जरिए अपनी गतिविधियां बढ़ा रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश के बाद विधायक और संगठन के पदाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग शुरू कर दी है। गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने एक नई पहल की है, वह अब ज़ूम एप्प  से जनता के सम्मुख आ रहे हैं तो वीडियो कांफ्रेंसिंग से पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं।


सोमवार को विधायक सुरेंद्र मैथानी ने ऑनलाइन झूम चैट के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जनता दरबार लगाया और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया ऑनलाइन कांफ्रेंस में लगभग 27 प्रश्न आये आज मुख्य रूप से लॉक डाउन संबंधी आने वाली छोटे-बड़े  व्यापारियों की समस्याएं अधिक आई  व्यापारियों का प्रश्न था कि  और कितने दिन तक उन्हें इसी प्रकार लॉक डाउन का पालन करना पड़ेगा  और यदि स्थिति सामान्य में होगी तो सरकार हमें और किस प्रकार से रियायतें प्रदान करेगी।


BJP विधायक सुरेंद्र मैथानी ने प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि आपकी समस्या सरकार के संज्ञान में है, कुछ सवाल आयें की उनके राशन कार्ड अब तक उनके द्वारा ऑनलाइन नहीं भरे गए हैं जिसके कारण उन्हें राशन मिलने में समस्या हो रही है ,विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उनके सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार द्वारा और जनप्रतिनिधियों द्वारा विशेष रुप से सभी से आग्रह किया गया कि आप सभी अपने राशन कार्ड बनवा लें परंतु उसके बावजूद भी कुछ लोगों ने ढिलाई कर दी जिस कारण से उनके राशन कार्ड अब तक नहीं बने हैं परंतु अभी भी ऑनलाइन सेवाएं चालू है ऑनलाइन सेवा के माध्यम से आप लोग अपने राशन कार्ड को भरें जिसके बाद हम प्रयास करेंगे कि आपको राशन उपलब्ध कराए जा सकें।


TAGS # kanpur-city-politics # news # state # BJP in kanpur # BJP MLA surendra maithani # BJP online Janta Darbar # BJP Facebook live # BJP Lockdown # News # National News # Uttar Pradesh news


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।