lockdown 04 में भी कोरोना मचा रहा गदर, कानपुर में 2 की और मौत 6 नए संक्रमित मिले


कानपुर में कोरोना ने गदर मचा रखी है जिले में 2 और मौतें होने से कोरोना से मरने वालों का आकड़ा 12 पहुंच गया है, जिसमें बस्ती का प्रवासी कामगार भी शामिल है। वहीं मेडिकल कॉलेज से देर रात आई रिपोर्ट में 5 में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें हरियाणा के करनाल से आई 25 वर्षीय प्रवासी महिला, लाटूस रोड की 25 वर्षीय युवती व 38 वर्षीय युवक व भैरव घाट की 19 वर्षीय युवती है, जबकि एक 47 वर्षीय अधेड़ हैं। रविवार को 6 कोरोना के मामले आने के बाद अबतक के पॉजिटिव केस 335 हो गए हैं, इसमें से 299 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस 24 बचे हैं।



फिर आई मौत के बाद पाजिटिव रिपोर्ट


 


रेलबाजार क्षेत्र के मीरपुर कैंट के महापत नगर निवासी 55 वर्षीय महिला को सांस फूलने पर स्वजन 24 मई को हैलट इमरजेंसी लेकर आए थे। न्यूरो सांइस सेंटर के कोविड-19 हॉस्पिटल के आइसीयू में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान उसी दिन शाम को उनकी मौत हो गई थी। रविवार सुबह जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हैलट आने से पहले उन्हें घर के समीप एक चिकित्सक को दिखाया था, इसके बाद काडयोलॉजी और चमनगंज स्थित निजी अस्पताल में भी इलाज कराया गया है।


 


बर्रा-दो नई बस्ती मनोहर नगर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग 20 मई को तेज बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत होने पर हैलट में भर्ती हुए थे। 23 मई को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी। शनिवार को उनकी अचानक तबियत खराब हो गई, जिससे उन्हें वेंटीलेटर पर रखना पड़ा लेकिन रविवार सुबह 9.30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों की मौत हो गई है। महिला की मौत के बाद आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि दूसरा मरीज हैलट के कोविड आइसीयू में भर्ती था। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत की शवों का अंतिम संस्कार कराया गया है। 6 में कोरोना की पुष्टि हुई है।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।