#Kanpur-सूरत स्पेशल से आए 1187 श्रमिक गृह जनपद रवाना।

61 जिलों के लिए लगी 41 परिवहन की बसें।


कानपुर- लॉक डाउन के बाद बाद विभिन्न प्रदेशों में फंसे मजदूरों का आने का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा सूरत से चलकर कानपुर आई स्पेशल ट्रेन से 1187 श्रमिक लाएगा इनको विविन 61 जिलों में में भेजा गया । थर्मल स्क्रीनिंग की जांच के बाद 41 बसों से से सभी को अपने गृह जनपद रवाना किया गया।


बता दे कि सूरत से चलकर कानपुर सेंट्रल के लिए 22 कोचों की श्रमिक विशेष गाड़ी संख्या 09465 आज दोपहर 15.15 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 09 पर आई । आये हुए यात्रियों को लंच पैकेट और पानी की सबसे पहले व्यवस्था की गई । कोचों से उतारने के दौरान  सामाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए उपलब्ध कराया गया। कुल आए हुए 1187 यात्रियों की स्थानीय प्रशासन की देखरेख में थर्मल स्क्रीनिंग तथा अन्य औपचारिकताएं कराते हुए उनके द्वारा कुल 61 जिलों के यात्रियों को  परिवहन निगम की 41 बसों के माध्यम से गंतव्य के लिए रवाना कराया गया। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हिमांशु शेखर उपाध्याय, उप मुख्य यातायात प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, कानपुर के नेतृत्व में स्टेशन परिसर पर स्थानीय प्रशासन की सुविधा के लिए 8 काउंटर, जिलावार सूची, कुर्सी, मेज, चाय, नाश्ता का भी प्रबंध कराया गया। रेल सुरक्षा बल तथा राजकीय रेल पुलिस के कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए यात्रियों को प्लेटफॉर्म से बाहर निकाला गया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेड हिमांशु गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक आरएनपी  त्रिवेदी,  आरपीएफ एसी आरपी पांडेय, आरपीएफ   इंस्पेक्टर पीके ओझा, जीआरपी इंस्पेक्टर राममोहन राय, डिप्टी एसएस करुणानिधि भारद्वाज, सीएमआई ज्ञान सिंह आदि थे।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।