#Kanpur-शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी कल से खुलेंगी शराब की दुकानें बस रहेंगी कुछ शर्ते लागू...!

कानपुर- लॉक डाउन में ब्लैक से महंगी शराब खरीदकर काम चला रहे शराब प्रेमियों के लिए जिलाधिकारी ने खुश खबरी दी है,अब लॉक डाउन के बाद भी मिल सकेगी शराब,लेकिन रहेंगी कुछ शर्ते लागू |


लॉकडाउन 3.0 में शराब की अनुमति दे दी गई है. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में निर्माण संबंधी गतिविधियां मात्र ऐसे स्थलों पर ही प्रचलित की जायेंगी, जहां पर निर्माण स्थल परिसर में ही श्रमिकों को रहने हेतु अस्थाई आवासीय व्यवस्था हो। निर्माण स्थल से बाहर आने व जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के निर्माण कार्य बन्द रहेगें। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आबकारी विभाग की मात्र एकल दुकानें प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक खुलेंगी एवं वहां सोशल डिस्टेंसिंग (2 गज की दूरी) का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना होगा किन्तु हॉट स्पॉट एरिया एवं वफर जोन में दुकानें नहीं खुलेंगी।


शहरी क्षेत्र में स्थित निजी कार्यालय अग्रिम आदेशों तक पूर्व की भांति बन्द रहेगें और घर पर रहकर ही कार्य करेंगें। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्रकार की औद्योगिक गतिविधियों एवं निर्माण गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति होगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मॉल को छोड़कर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें.. सोशल डिस्टेन्सिंग (2 गज की दूरी) का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए खुलेंगी।जनपद में हॉट स्पॉट एरिया के बाहर स्थित सभी केद्रीय एवं राजकीय कार्यालय सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 मानकों का पालन करते हुए कर्मचारियों की कुल संख्या के एक तिहाई क्षमता के साथ खुलेंगें। शहरी क्षेत्र में स्थित हॉटस्पॉट में पूर्व से लागू प्रतिबन्धों के साथ व्यवस्था प्रचलित रहेगी।  शेष गतिविधियों के बारे में यथावश्यकता समीक्षा करके पृथक से आदेश निर्गत किये जायेगें।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।