#Kanpur- सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर डॉक्टर ने कराई डिलीवरी, बच्ची को मिला 'डॉक्टर' का नाम कविता


कानपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है। इसी बीच शनिवार शाम अहमदाबाद से गोंडा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के कोच में बैठी महिला को प्रसव पीड़ा होने पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने उतरवा लिया।


डफरिन अस्पताल की डॉ. कविता यादव ने प्लेटफार्म पर ही डिलीवरी कराई. इसके बाद जच्चा-बच्चा को डफरिन में भर्ती कराया गया है. प्रसूता ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है. महिला ने कहा कि बच्ची का नाम कविता रखेंगे, डॉक्टर कविता ने कहा कि यह पल हमारी टीम और मेरे लिए सदैव यादगार रहेगा।


दरअसल कानपुर स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों और यात्रियों की स्कैनिंग कर रही मेडिकल टीम ने उदारता का परिचय दिया.श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मोतीलाल अपनी पत्नी फूलकुमारी के साथ बलरामपुर जा रहा था. उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर अन्य श्रमिकों ने शेार मचाया. दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला की आवाज सुनी तब उस समय डॉक्टर स्कैनिंग छोड़कर उसकी मदद की. उस गर्भवती महिला ने एक सुंदर सी बच्ची को जन्म दिया. डॉ कविता ने बताया कि उसके प्रोफेशन से बढ़कर भी कोई चीज है, वह है मानवता. यदि उस महिला की पीड़ा की आवाज सुनने के बाद भी अगर मैं उसकी मदद नहीं करती तो शायद भगवान मुझे कभी माफ नहीं करता।
हर डॉक्टर को अपना धर्म और फर्ज दोनों एक साथ निभाना चाहिए. मैंने कोई एहसान नहीं किया परेशानी में इंसान ही इंसान के काम आता है. यह हर व्यक्ति को यह बात ध्यान रखनी चाहिए. यह पूछे जाने पर की जिस महिला का आपने प्रसव कराया उसके परिजनों ने आप ही के नाम से अपनी बेटी का नाम कविता रखा. इस पर डॉ कविता ने बताया मैं धन्यवाद देना चाहूंगी उस्मा का जिसकी इतनी अच्छी सोच है।


इस पूरे मामले पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डायरेक्टर डॉ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला जैसे आया वह तत्काल प्लेटफॉर्म पर पहुंचते तबतक प्रसव हो चुका था. एंबुलेंस के माध्यम से जच्चा और बच्चा को डफरिन अस्पताल भेजा गया जहां दोनों स्वस्थ हैं.


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।