#Kanpur-संत शोभन सरकार के जलसमाधी पर उमड़ी भीड़ पर FIR के मामले में MLA अमिताभ बाजपेई ने दी गिरफ्तारी।


कानपुर-यूपी के कानपुर देहात स्थित शोभन आश्रम के महंत विरक्तानंद महाराज उर्फ शोभन सरकार 13 मई को ब्रह्मलीन हो गए थे। शोभन सरकार के ब्रह्मलीन शरीर को बुधवार को जलसमाधि दी गई थी। इस दौरान चौबेपुर के सुनौड़ा गांव के पास गंगातट पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का उल्लंघन होने पर अधिकारियों के आदेश पर चौबेपुर एसओ और दो दरोगाओ ने 4100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसकीं जानकारी होने पर धार्मिक संत के अनुयायियों पर FIR के विरोध में सोशल डिसटैन्सिंग का पालन करते हुए सपा के आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने चौबेपुर थाने जाकर अपनी गिरफ्तारी दी जहाँ से उन्हें थाने से निजी मुचलके में रिहा कर दिया गया।


सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि प्रदेश में संत मुख्यमंत्री की सरकार में एक संत की अंतिम यात्रा में शामिल लोगों पर मुकदमा, सोशल डिसटैन्सिंग का पालन करना है परन्तु मन व्यथित था और अपने को आने से रोक नहीं पाया था बीमारी धर्म नहीं देखती इसलिए सोशल डिसटैन्सिंग का पालन सभी को करना चाहिए मुझे अखबार के माध्यम से पता चला की मुकद्दमा दर्ज किया गया है जब कानपुर शहर और देहात के अधिकांश जनप्रतिनिधि मौजूद थे तो मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ क्यूँ दर्ज किया गया आज मैंने अकेले थाने आकर अपने को पेश किया ताकि पुलिस को इस आपातकाल में परेशानी का सामना न करना पड़े.तो अकेले थाने आकर सोशल डिसटैन्सिंग का पालन करते हुए अपनी जमानत करा ली है और अन्य लोग भी इसी तरह अपनी जमानत करवा लें।


शोभन सरकार की जल समाधि के दौरान कानपुर नगर और कानपुर देहात जिले के कई विधायक, सांसद और मंत्री भी सुनौड़ा थे पहुंचे।


शोभन सरकार उर्फ विरक्तानंद की अंतिम यात्रा में मंत्री नीलिमा कटियार, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक अमिताभ बाजपेई, प्रतिभा शुक्ला, सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी सहित कई पूर्व विधायक और कई पार्टियों के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी भारी जनसैलाब के बीच मौजूद थे।


कभी करी थी हजारों टन सोना दबे होने की भविष्यवाणी 
आपको बताते चलें कि कानपुर देहात स्थित शोभन मंदिर उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए आस्था का मुख्य केंद्र था। इन्हीं शोभन सरकार ने ही उन्नाव के डौंडियाखेड़ा में हजारों टन सोना दबा होने की भविष्यवाणी की थी जिसके बाद सरकार ने दिन रात खुदाई करवाकर डौंडियाखेड़ा की खाख छानी थी।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।