Kanpur- रजिस्ट्री ऑफिस में लगी आग, कंप्यूटर व तमाम दस्तावेज जलकर हुए ख़ाक
कानपुर रजिस्ट्री दफ्तर में लगी आग, कंप्यूटर व तमाम दस्तावेज जलकर हुए ख़ाक
कानपुर-कचहरी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में शुक्रवार सुबह शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इसमें उप निबंधन तृतीय कक्ष में रखे 4 कंप्यूटर, कुर्सी मेज व तमाम दस्तावेज जलकर राख हो गए। दमकल की दो गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया गया। शुक्र है कि ये आग सुबह उस वक्त लगी जब वहां कोई नहीं था। यदि यही आग दिन में लगी होती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
जर्जर तारों से कुछ दिन पहले भी हुई थी स्पार्किंग
सुबह करीब 6 बजे कचहरी के तरफ से गुजरे लोगों ने रजिस्ट्री दफ्तर से धुआं और लपटें उठती देखीं तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया। इसके बाद लाटूश रोड फायर स्टेशन से दमकल की गाडिय़ां पहुंचीं और आग पर काबू पाना शुरू किया। पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझ स्की। एफएसओ सुरेंद्र चौबे ने बताया कि जब तक टीम पहुंची, रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारी भी पहुंच गए थे। उन्होंने ही ताला खोलकर आग बुझाने में मदद की। आग में उप निबंधन तृतीय कमरे में रखा काफी सामान जल गया है। आग संभवत: गेट के पास बिजली मीटर में हुए शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
Comments
Post a Comment