#Kanpur-फूलों की बौछार के साथ विदा की गई कोरोना से जंग जीतने वाली 3 गर्भवती महिलाएं,अबतक 100 रिकवर।
▶जच्चा बच्चा दोनो हो स्वास्थ होने व रिपोर्ट नेगेटिव आने के वाद आज उन्हें अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज।
कानपुर में सोमवार राहत भरा दिन रहा पूरे दिन कोई भी नया पॉजिटिव केस नही आया वही 41 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया जिले में अबतक संक्रमितों की संख्या 302 एक्टिव केस 195 रह गए जिनका उपचार किया जा रहा है। 7 मौत हो चुकी है वही कोरोना वायरस से संक्रमित होकर रिकवर होने का आकड़ा 100 हो गया है।
उर्सला डफरिन हॉस्पिटल में तीन गर्भवती महिला के लिए गए सैंपल में कोरोना पॉजिटव आयी थी। जिनके लिए अस्पताल प्रशासन के लिए यह मसला किसी चुनौती से कम नही था । लेकिन महिला डॉक्टरों ने कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाई । इन तीनों गर्भवती महिलाओ की डिलेवरी के लिए सेफरेट लेवर रूम में रखा गया और उनकी डिलेवरी के वाद दोनो जल्द स्वस्थ हो जिसके लिए दिन रात एक कर दिया जब इनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आयी तो डाक्टरो ने राहत की सांस ली और आज उन्हें फूलो,बुके व तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उन्हें जरूरत पड़ने पर संबंधित डॉ उनके फोन नंबर आदि की लिस्ट देकर उन्हें आज डिस्चार्ज किया गया।
डॉ आरपी यादव (अपर जिला निदेशक स्वास्थ परिवार कल्याण कानपुर मंडल) ने बताया की स्वस्थ हुई महिलाओ ने अस्पताल की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस और नियमो का पालन किया। इसके साथ ही उन्होंने मन मे ठाना कि हमे सही होकर घर जाना है और उन्होंने पूरी तरह से नियमो का पालन किया। डॉ आरपी यादव ने आगे बताया कि मरीज अगर अपने मन मे ठीक होने की ठान ले तो 50 प्रतिशत जीत सुनिश्चित हो जाती है और बाकी 50 प्रतिशत नियमो का पालन करने से व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है .देखा जाए डॉक्टर रात दिन मेहनत करके मरीज़ों को ठीक करके घर भेज रहे । वही पर एम्बुलेंस कर्मचारी भी कोरोना फाइटर बने है मरीज़ों को गाड़ी से घर छोड़ रहे है । साथ ही उनका कहना था कि सभी डाक्टर्स जो दिन रात लगे है उन्हें कुछ भी नही चाहिए जरूरत है तो उनका मनोबल बढ़ाने की।
Comments
Post a Comment