Kanpur-फिर फूटा कोरोना बम 12 और संक्रमित,आंकड़ा पहुँचा 350


कानपुर में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को फिर से कोरोना की विस्फोटक स्थित नजर आयी एक साथ 12 पॉजिटिव आए हैं। इसमें बर्रा नई बस्ती निवासी कोरोना से दम तोडऩे वाले बुजुर्ग का पुत्र, बिल्हौर का युवक, महाराजपुर थाने का सिपाही, डफरिन अस्पताल में रहने वाला कर्मचारी, लक्ष्मीपुरवा की महिला व बाबूपुरवा की युवती है। इसके अलावा गाजियाबाद से आए पिता एवं तीन वर्षीय पुत्री, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) से आए दंपती एवं मुंबई से आए 50 वर्षीय अधेड़ हैं। इनमें संक्रमण की पुष्टि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज एवं लखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवॢसटी की लैब की रिपोर्ट में हुई है। स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का 34 वर्षीय पेंट्रीकार का वेंडर पॉजिटिव आने सेंट्रल स्टेशन पर उतरा गया है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव 350 हो गई है, जिसमें 11 की मौत और 301 स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 38 हो गई है।


CMO डॉ अशोक शुक्ला ने बताया कि GSVM से 1 और केजीएमयू से 11 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं राजधानी एक्सप्रेस के एक वेंडर पॉजिटिव आने पर रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसका रिकार्ड अपने जिले में नहीं शामिल है।


यह क्षेत्र बने नए हॉट स्पॉट


लालबंगला का जेके कॉलोनी-1, कल्याणपुर कलां, महाराजपुर थाना, बिल्हौर का वैष्णव नगर, ककवन का फत्तेपुर, घाटमपुर का असवारमऊ।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।