#Kanpur-फिर मौत के बाद आयी रिपोर्ट कोरोना से मौत का आंकड़ा हुआ 6, नए केस 4,संख्या हुई 257


कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। वहीं कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। कोरोना से एक महिला की और मौत हो गई है। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि 163 लैब के सैम्पल में से 1 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है पॉजिटिव आने वाली महिला की मौत हो चुकी है। कोरोना से यह कानपुर में छठी मौत है। साथ ही और 3 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 257 हो गई है। जिसमें 6 की मौत हो चुकी है, वहीं पहले 19 और सोमवार को 15 लोगों के ठीक हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह शहर में अबतक कोरोना पॉजिटिव 229 एक्टिव केस हैं। प्राइवेट पैथोलॉजी से मिले तीन नए मामले महाराजपुर, जूहीपुल और चमनगंज के हैं वही हैलट में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के बाद शव का दाह संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कराया गया है।


चुन्नीगंज बना नया हॉटस्पॉट


चुन्नीगंज की जिस वृद्ध महिला की मौत हैलट के न्यूरो कोविड-19 आईसीयू में हुई थी, वह सोमवार सुबह आई सैम्पल रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव निकलीं। शहर में कोरोना से यह छठी मौत है। मौत के बाद चुन्नीगंज नया हॉट-स्पॉट बन गया है। पुलिस ने महिला के आवास को जाने वाली सड़क को बेरीकेडिंग से बंद कर दिया है।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।