#Kanpur- फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 15 और पॉजिटिव,288 पहुँचा अकड़ा।


कानपुुर-शहर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है कोरोना वायरस जमकर ताँडव कर रहा जिले में रोजाना मिल रहे है कोरोना संक्रमित, बुधवार को जिले में फिर कोरोना विस्फोटक स्थित में दिखा जहां एक साथ 15 पॉजिटिव की रिपोर्ट आयी है जिसमे जनरलगंज कपड़ा व्यापारी के घर की तीन साल की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव आयी है अबतक मिले संक्रमितों की संख्या 288 हो गई है। वही सीएमओ के अनुसार 284 कुल संक्रमितों की संख्या है। वहीं हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल के आइसीयू में भर्ती कोरोना संदिग्ध युवती की मौत हो गई। जिले में 6 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है,वही बुधवार को भी 15 और मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो गए जिससे जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजो की संख्या 49 हो गयी है अब जिले में 239 एक्टिव केस हैं।  सीएमओ डॉ अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि GSVM मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 लैब से बुधवार दोपहर रिपोर्ट आई जिसमे शहर के 5 इलाकों के 15 नए पॉजीटीव केस आये है जिसमें चकेरी के शिव कटरा निवासी जनरलगंज के कपड़ा व्यापारी के घर की तीन वर्षीय बच्ची भी संक्रमित मिली है, अबतक कारोबारी समेत पांच स्वजन कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। जिले में तीन वर्षीय बच्चे में संक्रमण का दूसरा मामला है, इससे पहले रायपुरवा के सिपाही की तीन वर्षीय पुत्री पॉजिटिव आई थी। उसका इलाज रामादेवी स्थित कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर के कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है।


वही बिधनू के कठेरूआ गांव के किसान की 22 वर्षीय पुत्री को टीबी की बीमारी थी। मंगलवार शाम 6 बजे युवती के पेट व पसलियों में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने पर स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिधनू लेकर पहुंचे थे। उसकी गंभीर स्थिति और कोरोना संदिग्ध मानते हुए डॉक्टरों ने हैलट रेफर कर दिया। देर रात हैलट में उसे भर्ती कराया था, जहां उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड आइसीयू में शिफ्ट कर दिया था, बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या के मुताबिक सुबह कोविड आइसीयू में भर्ती युवती की मौत हो गई है, उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। इसलिए शव को सुरक्षित कराने के साथ आइसीयू का सैनिटाइजेशन कराया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।