#Kanpur-पशु तस्करों से साठ-गाँठ के आरोप में DIG ने फूलमती चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड
कानपुर- पशु तस्करों से साठ-गाँठ के गंभीर आरोप के मामले में -डीआईजी अनन्तदेव ने लिया एक्शन बजरिया थाने के फूलमती चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड, चौकी इंचार्ज राम भुवन तिवारी की पशु तस्कर को गिरफ्तारी के बाद चौकी से छोड़ने और बजरिया में गिरफ्तार किए गए पशु तस्कर रहीम के गहरे रिश्ते के लगे थे आरोप, डीआईजी ने पूरे मामले की जाँच तक दरोगा को मुख्यालय को न छोड़ने के दिये निर्देश।
Comments
Post a Comment