#Kanpur-लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों का पेट भर रही है 'जनता रसोई'

कानपुर। लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन व कोरोना को हर हाल में हराने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है। लॉकडाउन से जूझ रहे गरीबों को सोमवार को भी विभिन्न बस्तियों में जाकर तो जरूरतमंद लोगों को भोजन बांट रहे हैं, अब मोबाइल पर कॉल करने वालों तक भी भोजन पहुंचा रहा हैं।वार्ड 23 पार्षद संजय यादव ने कहा हम एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में वो लोग जो समाज के ऐसे लोग जो कमजोर हैं। उनका सहयोग सक्षम लोगों को करना चाहिए। हमारे समाज में हर एक की अहम भूमिका है। ऐसे में किसी भी वर्ग को अकेले नहीं छोड़ा जा सकता और हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना भी जरुरी है। इसी उद्देश्य के साथ आवास विकास तीन में जनता किचन के सदस्य अपनी कॉलोनी के आसपास रहने वाले जरुरतमंद लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं। पार्षद संजय यादव, पूर्व विधायक सतीश निगम, सुशिल दुबे, धीरज गुप्ता, गोलू पंजाबी, शीलू शुक्ला, संतू सिंह, विकास राय, योंगेंद्र यादव, अजय कुशवाहा, अतुल कनोजिया, शेखर सिंह, प्रमोद, अमित तिवरी, सन्टी, मटर, रामअवध आदि मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।