#Kanpur- कोरोना ने फिर मचाया कोहराम 4 और पॉजिटिव,आकड़ा पहुँचा 323

कानपुर- शहर में कभी खुशी कभी गम वाला माहौल हो चुका है जहाँ कई दिनों से राहत चल रही थी वही गुरुवार को एक साथ 4 संक्रमित के मामले सामने आये है। इनमें एक नयागंज के सराफा व्यवसायी का मुनीम है जो रहने वाला तो नयागंज का है लेकिन इन दिनों अपने मालिक के तिलक नगर स्थित आनन्द प्रगति अपार्टमेंट में रह रहा था वही दूसरा संक्रमित भैरव घाट (श्मशान घाट) में काम करने वाला नगर निगम कर्मी और बिल्हौर हादसे में घायल हुए पश्चिम बंगाल के रहने वाले 2 प्रवासी कामगार है। जिले में कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 26 है।


2 दिन बाद फिर बढ़ गई कोरोना पॉजिटिव की संख्या


जिले में दो दिन के ब्रेक के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ गई है। अब जिले में पॉजिटिव की संख्या 323 हो गई है, जिसमें 288 स्वस्थ हो चुके हैं और 9 की मौत हो चुकी है।


सीएमओ डॉक्टर अशोक शुक्ला के मुताबिक कन्टेमेंट क्षेत्रो में 41 टीमो ने बिरहाना रोड, कंघी मोहाल एवं गाँधी नगर के क्षेत्रों में 3190 घरों का भृमण कर लोगो को कोविड19 को लेकर जागरूक किया गया।


नयागंज मुनीम तिलक नगर में रहता मिला।


एक अधेड़ जो की नयागंज का रहने वाला है वो तिलक नगर स्थित आनंद प्रगति अपार्टमेंट में रह रहा था इस मरीज का पता कागजो पर नयागंज का लिखा था जिसकी वजह से कल रात से कलक्टरगंज पुलिस लोकेशन चिह्नित करने को परेशान थी लेकिन ये मरीज जब तिलकनगर में पाया गया तो अब हॉटस्पॉट नयागंज न होकर तिलकनगर हो गया है।



Comments

Popular posts from this blog

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।