#Kanpur-कोरोना ने मचाया हाहाकार 4 और पॉजिटिव केस मिलने के बाद आकड़ा 272

कानपुर- शहर में हाॅटस्पॉट में कोरोना संक्रमण की चेन बढ़ती जा रही है। रोजाना बढ़त रहे कोरोना पॉजिटिव केस से स्वास्थ्य महकमे में खलबली है। मंगलवार दोपहर GSVM मेडिकल कॉलेज कोविड-19 लैब की जांच रिपोर्ट में 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। इसमें एक मुन्नापुरवा, एक कर्नलगंज और दो चमनगंज के रहने वाले व्यक्ति हैं। जिले में कोराेना पॉजिटिव की संख्या 272 पहुंच गई है, जिसमें छह की मौत हो चुकी है, जबकि 34 स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह शहर में अभी कोरोना संक्रमण के 232 एक्टिव केस हैं। 


सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से मंगलवार दोपहर 66 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें चार पॉजिटिव और 62 निगेटिव है। पॉजिटिव केस में चमनगंज स्थित हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज में हॉटस्पॉट क्षेत्र से क्वारंटाइन 40 वर्षीय महिला व 24 वर्षीय युवक है। इसके अलावा मुन्नापुरवा में रहने वाला 30 वर्षीय युवक व कर्नलगंज का युवक भी कोरोना पॉजिटिव है। सभी को कोविड-19 अस्पतालों में शिफ्ट कराया जा रहा है। 


सीएमओ ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों कर्नलगंज, बेकनगंज, मुन्ना पुरवा, ग्वालटोली, बाबू पुरवा, बेगमपुरवा, जूही एवं महाराजपुर में मेडिकल टीमें लगाई गईं हैं। ये टीमें घर-घर जाकर चेकअप कर रही हैं, संदिग्ध मिलने पर उनके नमूने जांच के लिए एकत्र किए जा रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।