#Kanpur- कोरोना की फिर गिरफ्त में आयी खाकी,बजरिया थाने का एक सिपाही पॉजिटिव, संख्या हुई 222

कानपुर में कोरोना ने गदर मचा रहा है रेड जोन में शामिल होने के बाद ताबड़तोड़ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है शुक्रवार को शाम को 10 नए पॉजिटिव सामने आये थे वही देर रात फिर तीन पॉजिटिव रिपोर्ट आ गयी है इनमे से 1 बजरिया थाने का सिपाही अशोक कुमार है । वही दो अन्य कर्नलगंज हॉट स्पॉट के है वही रिपोर्ट आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है क्योंकि बजरिया बवाल में ये सिपाही सबसे आगे था बावलियों की गिरफ्तारी के समय भी ये पूरी सर्किल की फ़ोर्स के साथ मौजूद रहा है। जिले में कुल 13 पुलिसकर्मियों को अब तक कोरोना अपनी गिरफ्त में ले चुका है।  वहीं शुक्रवार को एक साथ कोरोना पॉजीटिव के 13 मरीज सामने आए हैं. यह सभी कोरोना संक्रमित कर्नलगंज और बजरिया से जुड़े हुए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि 198 सैंपल ऐसे भी हैं, जो निगेटिव आए हैं शुक्रवार को 208 सैंपल की रिपोर्ट के बाद आयी है जिसमें 198 सैंपल निगेटिव पाए गए। कानपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 222 पर जा पहुंची है। जिसमे से 17 डिस्चार्ज हो चुके है और 4 कि मौत हो चुकी है। जिले में कुल एक्टिव मामले 201 हो गए है।


सीएमओ और लखनऊ कंट्रोल रूम के आकड़ो में 3 संक्रमितों का अन्तर।


वही कानपुर के कोरोना संक्रमितों के आकड़ो में भी असमंजस की स्थित है जहाँ सीएमओ द्वारा 219 पॉजिटिव और एक्टिव केस 198 बताया जा रहा है वही लखनऊ कंट्रोल रूम से जारी रिपोर्ट में 222 पॉजिटिव का आंकड़ा आया है और एक्टिव मरीजो की संख्या 201 बताई जा रही है कही बढ़ते संक्रमितों की संख्या देखकर आकड़ो की बाजीगरी तो नही शुरू हो गयी शहर में ये यक्ष प्रश्न? बना हुआ है।


Comments

Popular posts from this blog

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...