#Kanpur-कोरोना काल में अच्छी ख़बर 36 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज।

कानपुर में बढ़ते कोरोना केसो के बीच डाक्टरों की बड़ी उपलब्धि, एक साथ ठीक करके डिस्चार्ज किये 36 मरीज , डीएम- डीआईजी के साथ डाक्टरों की टीम ने ताली बजाकर शुभकामनाओ के साथ किया विदा ,शहर में अब 199 एक्टिव केस बचे। सोमवार डाक्टरों ने  एक साथ 36 कोरोना मरीजों को ठीक करके डिस्चार्ज कर दिया कानपुर प्रशासन के लिए ये मौक़ा इतना खुशनसीब था की खुद डीएम ब्रह्म देव राम तिवारी और डीआईजी आनंददेव तिवारी ने हॉस्पिटल पहुंचकर सबको तालियों के साथ विदा किया अबतक कानपुर में 95 मरीज ठीक करके डिस्चार्ज किये जा चुके है।


कानपुर के काशीराम हॉस्पिटल में 83 कोरोना पाजटिव मरीजों का इलाज  किया जा  रहा है आज यहाँ से एक साथ 36 कोरोना मरीजों को ठीक करके डिस्चार्ज किया गया डिस्चार्ज होने  वालो में  12 साल के मदरसा छात्र से लेकर 70 साल तक के बुजुर्ग शामिल थे इन सबको डीएम, डीआईजी, सीएमओ और डाक्टरों की टीम ने ताली बजाकर अपनी शुभकामनाये देकर विदा किया डिस्चार्ज हुए मरीजों ने भी खुले मन से डाक्टरों और प्रशासन के योगदान की तारीफ़ की।


डीएम डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने बताया कि आज एक साथ 36 मरीजो को डिस्चार्ज किया जा रहा है अबतक 95 मरीज कानपुर में ठीक हो चुके है कानपुर में 301 कोरोना पाजटिव मरीजों में अब 199 एक्टिव केस भर्ती है  सात मरीजों की मौत हो चुकी है एक्टिव केसों में लगातार तेजी से गिरावट आ रही है। स्मार्ट सैंपलिंग कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के आधार , कम्युनिटी में रैंडम सैंपलिंग की जा रही है, इसके लिए पुलिस, WHO तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सर्विलांस के माध्यम से ट्रैकिंग कर रही है।


डिस्चार्ज हुए मरीजों ने डॉक्टरों के लिए माँगी दुआ


स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए कुली बाज़ार निवासी मोहम्मद नूरी ने बताया कि डॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ बहुत ही अच्छा है सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी है किसी चीज की कोई कमी नहीं मिली अफ्तारी व खाना पानी नाश्ता सब समय से मिलता था। अल्लाह करे डाक्टर व नर्स का परिवार सभी स्वस्थ रहें।


दूसरे मरीज मोहम्मद अकरम ने बताया कि बहुत अच्छी व्यवस्था रही है साफ-सफाई व डॉक्टरों की टीम द्वारा लगातार निगरानी की गई है। साथ ही अन्य मरीजों द्वारा भी यही बताया गया कि  बहुत अच्छा इलाज मिला है यहां के डॉक्टर बहुत अच्छे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।