#Kanpur-कोरोना का कहर जारी, सातवीं मौत के बाद आकड़ा पहुँचा-301

कानपुर-जिले में कोरोना का कहर जारी है पॉजिटिव मरीजों के मिलने और कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, रविवार को 1 और कोरोना संक्रमित वृद्धा की मौत के बाद आंकड़ा 7 हो गया है। वहीं रविवार को कोरोना संक्रमित 1 और मिलने के बाद 301 हो गई है। वहीं हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में तीन संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। इसमें से एक की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि दो मरीजों की रिपोर्ट न आने पर उनके शव सुरक्षित रखवाए गए हैं।


बाबूपुरवा निवासी 60 वर्षीय महिला ने हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल के न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड आइसीयू में रविवार सुबह दम तोड़ दिया। जिले में अबतक कोरोना संक्रमण से मरने वालों में चार महिलाएं और तीन पुरुष हैं। शहर में कोरोना वायरस ने कैंट एरिया में दस्तक दी है, शनिवार को 7 मामले सामने आने के बाद संख्या 300 हो गई थी वही रविवार को एक और संक्रमित मिलने के बाद जिले में 301 मरीज हो गए है। इसमें 7 की मौत हो चुकी है, जबकि 59 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल एक्टिव केस 235 हो गए है।


सीएमओ डॉ अशोक शुक्ला ने बताया कि GSVM मेडिकल कॉलेज की Covid-19 मैकोबायोलॉजी लैब में कुल 133 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 2 मामले पॉजिटिव पाए गए जिसमे से एक पूर्व में भर्ती मरीज की दूसरी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है और 1 नया केस मिला है। जिले में रविवार को कटेन्मेंट क्षेत्रों में 27 टीमो ने भृमण करके 1877 घरों का भृमण किया


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।