#Kanpur-खाकी पर कोरोना संकट,1 और सिपाही चपेट में,अबतक 25 पुलिसकर्मी पॉजिटिव।
▶हॉट स्पॉट में ड्यूटी पर लगा एक और सिपाही हुआ संक्रमित, कानपुर में संख्या पहुंची 290
कानपुर- जिले में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है ताबड़तोड़ संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब कर्नलगंज थाने का एक सिपाही कोरोना की चपेट में आ गया है। कल्याणपुर निवासी सिपाही की ड्यूटी हॉट स्पॉट रहमानी मार्केट वाली गली में लगी थी। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री पता करने के बाद सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। जिले में अब तक कुल 25 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं।
कोरोना वायरस की अदृश्य बीमारी से 22 मार्च से लॉक डाउन पार्ट 1 से पार्ट 3 में भी सभी पुलिस कर्मी दिन रात लोगो के लिए संकट मोचन का कार्य कर रहे है अपने परिवार से दूर अपने फर्ज में लगे इन योद्धाओं ने लाकडाउन के 47 दिन हो चुके है लेकिन जिस तरह से यह कोरोना जैसी महामारी में लोगो की हर संभव मदद कर रहे है कोई भूखा न सोये उसे भोजन पहुंचना, जरूरतमंद बुजुर्ग मरीजो को मेडिसिन पहुंचाना ,इमरजेंसी केस में अपनी गाड़ी से मरीज को अस्पताल तक पहुंचना ।वैसे तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर हमेशा सवाल खड़े होते रहे है लेकिन लेकिन कोरोना माहमारी के इस संकट में पुलिस ने जो कर दिखाया है उससे पुलिस को आप सैल्यूट करने से पीछे नही हट सकते ।लेकिन कानपुर में कोरोना की इस लड़ाई में 25 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिसने पुलिस प्रशासन को सकते में डाल दिया है।
रेड जोन में शामिल होने के बाद ताबड़तोड़ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसमें अब पुलिसकर्मी भी निरन्तर कोरोना वायरस के चपेट में आ रही है।अबतक कोरोना पॉजिटिव में 1 आरआई 1 इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेविल व 2 सब इंस्पेक्टर में महिला इंस्पेक्टर एलआईयू भी शामिल है। इन 25 मे एसएसपी पीआरओ,महिला एलआईयू इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर एक हैड कांस्टेविल समेत 19 पुलिसकर्मी है इनमे से 7 पुलिसकर्मी एसएसपी कैम्प कार्यालय में तैनात है आदि कोरोना पॉजिटिव है।
कानपुर में लगातार पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं जिससे पुलिस महकमे में दहशत है। इसके साथ ही तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना का लगातार बढ़ रहा संक्रमण प्रशासन की चिंता का सबब बना हुआ है।
Comments
Post a Comment