#Kanpur-54 जमातियों पर दर्ज हुई FIR, बजरिया के हमलावरों पर 5 लाख का जुर्माना
कानपुर में पकड़े गए तब्लीगी जमातियों पर एफआईआर दर्ज की गयी है। अभी तक पुलिस ने ऐसे 54 जमातियों को चिह्नित किया था इन पर अलग-अलग थानों में धारा-188, 269, 270, 120बी में मामले दर्ज किये गए है इससे पहले भी 8 विदेशी जमातियों पर FIR पहले ही हो चुकी है। आईजी रेंज ने इस संबंध में मंगलवार को डीआईजी को निर्देश दिए थे।
वहीं, मेडिकल और पुलिस टीम पर हमला करने वालों से 5 लाख तक का जुर्माना वसूला जाएगा। आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि जब जमाती पकड़े गए थे तो आठ विदेशी जमातियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई थी, जो फिलहाल अस्थायी जेल में हैं।
अब जमात में शामिल होने के बाद छिपे बैठे लोगों पर केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। इन सभी पर लॉकडाउन उल्लंघन, महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment