#Kanpur-17 दिन का मासूम समेत 3 और कोरोना पॉजिटिव, 31 और डिस्चार्ज।


कानपुर-जिले में रविवार को 3 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें कर्नलगंज निवासी महिला का 17 दिन का मासूम में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सचेंडी क्षेत्र के प्रवासी युवक और बिरहाना रोड निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की कोविड-19 लैब की रविवार दोपहर आई जांच रिपोर्ट में नवजात समेत तीन और पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिले में अबतक के 316 मामले हो गए हैं। इसमें से 8 की मौत  और आज 31 और स्वस्थ होकर घर गए अब तक कुल 243 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है।


सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि कर्नलगंज के पेशकार रोड निवासी गर्भवती का 17 दिन पहले प्रसव हुआ था, उस समय वह कोरोना पॉजिटिव मिली थी। उसे जाजमऊ के ईएसआइ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उसके नवजात समेत स्वजनों को चमनगंज स्थित हलीम मुस्लिम डिग्री कॉलेज में क्वारंटाइन कराया था। रविवार को जांच रिपोर्ट में नवजात में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।


मेडिकल टीम बच्चे को दादी के साथ अस्पताल लेकर आई है। बच्चे को उसकी मां के पास रखा गया है। बिरहाना रोड निवासी कोरोना पॉजिटिव आए आर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मी के संपर्क में आया युवक भी कोरोना पॉजिटिव आया है। कल्याणपुर में बाहर से आए प्रवासी की सैंपलिंग कराई थी, जिसमें सचेंडी क्षेत्र का रहने वाला एक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव आया है। दोनों काे मंधना स्थित रामा मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।


31 और ने जीती कोरोना से जंग


बाबूपुरवा के कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आने के बाद क्वारंटाइन किए गए युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उसे आननफानन में कारंटाइन सेंटर से हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया गया। उधर, शनिवार को 31 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना विजेताओं को डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कामयों ने तालियां बजाकर विदाई दी। कुल मिलाकर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 313 है, जिसमें से 8 की मौत हो चुकी है, जबकि 243 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।