कानपुर-सूरत से आये मजदूरों से फैक्ट्री मालिक ने टिकट मे की ओवर चार्जिंग।

कानपुर। सूरत की एक फैक्ट्री में काम करने वाले कारीगर की टोली से रेल टिकट के बदले ओवरचार्जिंग की गई । फैक्ट्री मालिक ने ही अपने मजदूरों से डेढ़ सौ रुपए अधिक वसूल लिये। टिकट की कीमत ₹650 थी, इसके बदले मजदूरों को खुद व अपने परिवार के सदस्यों के लिए ₹800 पर हेड देना पड़ा। दंपत्ति कुलदीप गौतम व रंजो देवी ने बताया कि सूरत की फैक्ट्री में चलाते हैं, वहां से आने के लिए फैक्ट्री मालिक ने ₹800 हर आदमी से लिया है।लेकिन टिकट ₹650 की दी है।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।