कानपुर-सूरत से आये मजदूरों से फैक्ट्री मालिक ने टिकट मे की ओवर चार्जिंग।
कानपुर। सूरत की एक फैक्ट्री में काम करने वाले कारीगर की टोली से रेल टिकट के बदले ओवरचार्जिंग की गई । फैक्ट्री मालिक ने ही अपने मजदूरों से डेढ़ सौ रुपए अधिक वसूल लिये। टिकट की कीमत ₹650 थी, इसके बदले मजदूरों को खुद व अपने परिवार के सदस्यों के लिए ₹800 पर हेड देना पड़ा। दंपत्ति कुलदीप गौतम व रंजो देवी ने बताया कि सूरत की फैक्ट्री में चलाते हैं, वहां से आने के लिए फैक्ट्री मालिक ने ₹800 हर आदमी से लिया है।लेकिन टिकट ₹650 की दी है।
Comments
Post a Comment