कानपुर पुलिस बोली Happy birthday फ़ातिमा


कानपुर-लॉक डाउन में पुलिस के कई रूप आप ने देखे होंगे। कभी वाहनों को रोकते हुए तो कभी लोगों के पीछे दौड़ाकर लाठी चलाते हुए। ऐसे कई वीडियो नजर आए जिसमें यूपी पुलिस की खाकी को देख अच्छे-अच्छे का पसीना छूट गया लेकिन कानपुर के एक वीडियो को देखकर आप कह नही सकेंगे कि यूपी पुलिस ऐसा भी कर सकती है जिसके घर आते ही लोग खुशी से झूम उठते हैं। यह नजारा और मौका था।


कानपुर की मासूम यह बच्ची फातिमा के घर का। जिसका जन्मदिन था और घर मे मायूसी छाई हुई थी। क्योंकि न लॉक डाउन के चलते हॉट स्पॉट एरिया में घर होने के चलते ऐसा कुछ भी नही था जिसको मंगाकर इस बच्ची के जन्मदिन को मनाया जा सकता था। तभी बेटी की मासूमियत को देखतें हुए पिता ने नौबस्ता थाने फोन किया। बस क्या था कुछ ही देर बाद तीन पीआरवी बाइको में सायरन की आवाज घर के बाहर बजने लगी। मोहल्ले के लोग घर से बाहर आ गए और बच्ची का परिवार भी बाहर आ गया और देखा तो खुशी का ठिकाना नही था। क्योंकि जिस पीआरवी में लाठी चढ़ी रहती थी उसमें बर्थडे के गुब्बारे बंधे हुए थे और जिन हाथों में बंदूक रहती थी उन्होंने केक थामा हुआ था और हैप्पी बर्थडे टू यू की आवाज बच्ची के लिए यादगार हो गई।


देश मे लॉक डाउन चल रहा है वही असलम नाम के एक बाप ने अपनी बेटी फातिमा का जन्मदिन होने की जानकारी पुलिस को दी और उन्हें केक की आवश्यकता है यह भी बताया जिसके बाद चौकी इंचार्ज पंकज मिश्रा अपनी पूरी टीम के साथ असलम के घर पर पहुंचे और असलम को बाहर बुलाकर बच्ची के हाथ से केक कटवाया पुलिसकर्मियों ने बच्ची को गिफ्ट भी दिए गाड़ियों के हॉर्न  बजाकर और तालियां बजाकर बच्ची का मनोबल बढ़ाया क्षेत्रीय लोग अपने मकानों से पुलिस का यह सराहनीय कार्य देख रहे थे।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।