KANPUR-तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आए संदिग्ध युवक की मौत, 24 घंटे में मिले 22 कोरोना संदिग्ध


कानपुर,शहर में कोराेना संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है, 24 घंटे के अंदर तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आए 22 संदिग्ध सामने आए। इनमें शनिवार शाम एक संदिग्ध युवक की मौत हो गई है और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। जमातियों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों में दो महिलाएं भी हैं। स्वास्थ्य टीम ने सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए संजय गाधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीआइ) लखनऊ भेजा है।


जमाती के संपर्क में रहा था युवक


तब्लीगी जमातियों के संपर्क में रहे घाटमपुर के एक गांव में रहने वाले 18 वर्षीय युवक को बुखार और सांस लेने में परेशानी थी। शुक्रवार को उसे नर्सिग होम में भर्ती कराया गया, आराम न मिलने पर शनिवार को हैलट रेफर कर दिया गया। यहां सैंपल लेने के बाद उसे आइसीयू में भर्ती किया गया था, देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने बताया कि युवक की हालत गंभीर थी। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। अचानक उल्टी के बाद उसकी मौत हो गई। युवक का शव देने में सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया है।


तब्लीगी जमातियों के संपर्क में था अधेड़


लॉकडाउन से पहले दिल्ली से लौटे 49 वर्षीय अधेड़ तब्लीगी जमातियों के संपर्क में रहे थे। बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर 15 दिन पहले शहर के एक नर्सिग होम में भर्ती हुए। हालत में सुधार न होने पर शनिवार को हैलट रेफर कर दिया गया। गंभीर हालत देखते हुए सैंपल लेकर उन्हें आइसीयू में रखा गया है।


दो महिलाओं के भी सैंपल लिए


मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल के आइसीयू में भर्ती दो महिलाओं के सैंपल भी लिए गए हैं। ये पिछले काफी दिनों से यहां भर्ती हैं। इसके अलावा हैलट की फ्लू ओपीडी में शनिवार को 62 लोग परीक्षण कराने पहुंचे। ये सभी दूसरे शहरों से आए थे। इनमें से एक युवक में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने पर उसका सैंपल लिया गया।


मस्जिद में मिले 17 संदिग्ध क्वारंटाइन


बाबूपुरवा की बिलाल मस्जिद पहुंची मेडिकल टीम ने लक्षण के आधार पर 17 संदिग्धों को चिह्नित किया। उन्हें एंबुलेंस से उर्सला अस्पताल ले जाया गया और सैंपल लेने के बाद सभी को नारायणा मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन करा दिया गया।


हैलट के आइसीयू दो और संदिग्ध भर्ती
हैलट के कोविड-19 अस्पताल के आइसीयू में शनिवार देर रात दो और कोरोना संदिग्ध भर्ती किए गए। इनमें एक महिला भी शामिल है। वहीं आइसोलेशन वार्ड में मंगलपुर के एक युवक को भर्ती किया गया है। इनके सैंपल रविवार को लिए जाएंगे।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।