Kanpur-पतंग से भी फैल सकता है कोरोना,पुलिसकर्मी ने गाना गाकर पतंग न उड़ाने की अपील।


कानपुर- भैया मेरे पतंग न उड़ाना, नहीं तो पड़ेगा जेल जाना, सभी अपने बच्चों से बचाना, छत पर पतंग न उड़ाना महामारी है कोरोना, कुछ भी न तुम करो ना. बैठो घरों में अपने, किसी बात से डरो ना। पतंगबाजी से भी कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए लोगों को बचाने के लिए उन्हें जागरूक करने के लिए कानपुर के सीसामऊ सर्किल के चमनगंज थाने में तैनात सिपाही कुंदन ने गाना गाकर सीसामऊ सर्किल के चमनगंज, बजरिया और सीसामऊ थाना क्षेत्रों में लोगो से अपील की, गाने के जरिये लोगों को सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने के लिए बारे में अपील करने के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने की बात भी समझाई गई है।


कानपुर में लॉक डाउन में जमकर पतंग उड़ाई जा रही है। पुलिस को आशंका है कि पतंगबाजी का यह शौक कानपुर में कोरोना को जहर और न घोल दे इसको देखते हुए जिले में पतंग उड़ाने में रोक लगा दी है पतंग-डोर से कोरोना फैलने की आशंका के चलते डीआईजी अनन्तदेव तिवारी ने शुक्रवार को दिए थे निर्देश। उन्होंने ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि पतंग नही उड़ाने के लोगो को जागरूक करें फिर भी कोई नही मानता और पतंग उड़ाता है तो उसकी पहचान कर कार्यवाही करे। 


कोरोना को लेकर हर जगह सफाई और सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ मार्केट में न जाने कहां से पंतग और मांझा आ रहा है जिसका इस समय क्रेज बढ़ गया है।
कानपुर की अगर बात करें तो सैकड़ों पतंगें आसमान में नजर आ रही हैं। शहर के गिने चुने इलाकों में चोरी छिपे पतंगों की खूब बिक्री हो रही है। एक तो इसमें न कोई सुरक्षा की व्यवस्था है न ही कहां से आई हैं पतंगे इसकी जानकारी किसी को है। जबकि कोरोना बीमारी किसी भी चीज से फैल सकती है। ये सबको पता है लेकिन इसके बाद भी कुछ जगहों पर लोग लापरवाही कर रहे हैं।
पतंग और डोर से कोरोना संक्रमण को लेकर G.S.V.M. मेडिकल कॉलेज़ माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सह-आचार्य डॉ विकास मिश्रा ने बताया कि सर्वाधिक सम्भवना है कि अगर पतंग उड़ाने वाला व्यकित संक्रमित है तो वो जब पतंग के कन्ने बाँधते समय या उड़ाते समय उसके द्वारा छुआ गया पतंग और डोर भी संक्रमित कर देगा क्योकि पतंगबाजी करते समय वो छीकते व खाँसते समय अपने हाथों का प्रयोग नही कर पायेगा और वायरस कागज और पन्नी की पतंग में बैठ जाएगा और पतंग कटने के बाद उसे लूटने वाले ने अगर अपने हाथों को सेनेटाइज नहीं किया तो संक्रमण फैलने की पूरी सम्भवना है।


वही सीओ सीसामऊ त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि पतंग से कोरोना वायरस फैलने की आशंका के चलते जिलाप्रशासन ने पतंग उड़ाने पर रोक लगा दी है लेकिन फिर भी लोग नही मान रहे है। इसलिए रविवार को सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों में हमारे चमनगंज के सिपाही कुंदन ने गाना गा कर जागरूक किया, लेकिन फिर भी कोई नहीं मानता है तो पुलिस को निर्देश दिए हैं कि उसकी पहचान कर उसको गिरफ्तार किया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।