#Kanpur - लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की आरती की, उल्लंघन करने वालों की आरती कर दिया प्रसाद.


कानपुर. लॉकडाउन का उल्लंघन लारने वाले से अजीज आई कानपुर पुलिस ने अनोखा तरीका खोज लिया है. कानपुर की सड़कों पर जो लोग कोई न कोई बहाना बनाकर सड़क पर निकल रहे थे. जिससे तंग आकर पुलिस ने इन लोगों की आरती उतार कर प्रसाद भी वितरण किया है।


किदवई नगर थाना क्षेत्र में सुबह से ही पुलिस वाले सड़क पर निकल आए. लोगों को रोक कर उनके घरों से निकलने का कारण पूछा गया. जब लोग वाजिब कारण नही बता पाए तो पुलिस ने उनकी आरती उतार कर प्रसाद देना शुरू कर दिया जिसका बकायदा वीडियो भी बनाया गया जो कि वायरल हो गया। दरअसल कानपुर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब लॉकडाउन के पालन में सख्ती  बरती जा रही है। लॉकडाउन को लेकर सख्त हुई पुलिस
इससे पहले सुबह 11 बजे तक लोगों को आवश्यक कामों के लिए छूट दी जा रही थी. लेकिन अब प्रशासन ने इसे बंद कर दिया है. जिसके चलते सुबह से ही लॉकडाउन के पालन के लिए पुलिस सख्त नजर आयी. चौक-चौराहों पर चेकिंग शुरू कर दी गयी. कुछ जगहों पर लोगों को हिदायत देकर घरों को वापस लौटा दिया गया. वहीं कई जगहों पर लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आयी.


इससे पहले लोगों को बनाया था मुर्गा



शहर में विभिन्न थानों में लॉक डाउन तोड़ कर बाहर निकलने वालो को पुलिस अपनी अपनी तरह से समझा रही है। पिछले दिनों स्वरूप नगर थाना पुलिस ने आर्य नगर चौराहे पर लोगों पुलिस ने मुर्गा बनाया. इस दौरान पुलिस ने उनसे नारे लगवाए कि हम समाज के दुश्मन हैं, घर में नही रहेंगे. पुलिसकर्मियों ने बिना मास्क के बेवजह निकल रहे लोगों की गाड़ियों के चालन भी काटे. कोरोना वायरस कानपुर को तेजी से अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है. मंगलवार तक 79 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. जिससे शहर में नए हॉट स्पॉट एरिया बनाए गए हैं. साथ ही साथ शहर में लॉकडाउन के पालन के लिए सख्ती बढ़ा दी गयी है. डीआईजी अनंतदेव तिवारी ने कहा कि लॉकडाउन का शहर में सख्ती से पालन कराया जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।